Priyanka Chaturvedi Slams BCCI And Central Government: अफगानिस्तान पर पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक और अफगान क्रिकेट बोर्ड (ACB) द्वारा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ की गई कार्रवाई ने भारत में राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है। अफगानिस्तान के टोलो न्यूज के मुताबिक, देर रात हुए इस हमले के तुरंत बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नवंबर में पाकिस्तान के साथ होने वाली अपनी ट्राई-नेशन टी20 क्रिकेट सीरीज रद्द कर दी।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के रुख का हवाला देते हुए शिवसेना यूबीटी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCCI) और भारत सरकार को भी खेलों से ज्यादा देश को प्राथमिकता देनी चाहिए। चतुर्वेदी ने अफगान क्रिकेटर राशिद खान की एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “पाकिस्तानी सत्तातंत्र कायरों से बना है जो अपने निर्दोष पीड़ितों के खून पर पलते हैं और सीमाओं पर पिटते हैं। शर्म आनी चाहिए उन पर। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा पाकिस्तान के साथ अपनी सीरीज रद्द करने का फैसला अच्छा है। शायद बीसीसीआई और भारत सरकार खेलों से ज्यादा देश को प्राथमिकता देने के टिप्स ले सकें।”
ये भी पढे़ं: शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पाकिस्तान पर किया कड़ा प्रहार
उम्मीद है श्रीलंकाई टीम भी सीरीज से हट जाएगी- प्रियंका चतुर्वेदी
इस हमले में उरगुन जिले के तीन स्थानीय क्रिकेटरों कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून की मौत हो गई। प्रियंका चतुर्वेदी ने एक अन्य पोस्ट में कहा, “उम्मीद है कि श्रीलंकाई टीम भी अफगानिस्तान टीम के साथ एकजुटता दिखाते हुए इस सीरीज से हट जाएगी। यह भी न भूलें कि 2009 में पाकिस्तान दौरे पर उनकी टीम पर भी आतंकवादियों ने हमला किया था। बीसीसीआई के विपरीत, मुझे उम्मीद है कि अन्य एशियाई टीमें भी पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से खड़ी होंगी।”
उन्होंने यह भी साफ किया कि उनकी टिप्पणी राजनीति के बारे में नहीं, बल्कि जान गंवाने वालों के बारे में थी। उन्होंने आगे कहा, “खेलों से राजनीति को दूर रखें” एक ऐसी बात है जिसे सरकार और बीसीसीआई के समर्थक बड़ी आसानी से उछाल देते हैं। यह राजनीति नहीं, बल्कि आतंकवाद का मामला है। एक दुष्ट राष्ट्र की वजह से जानें जाती हैं, परिवार प्रभावित होते हैं, अर्थव्यवस्था प्रभावित होती है, देश को यह सब झेलना पड़ता है। इसलिए यह राजनीति को बाहर रखने की बात नहीं, बल्कि आतंकवाद को बाहर रखने की बात है।”