Bawani Khera (Haryana) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: भवानी खेरा से कपूर सिंह ने बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की। उन्हें 80077 वोट मिले। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के टिकट पर लड़ रहे प्रदीप नरवाल रहे। उन्हें 58298 वोट मिले। कपूर सिंह ने 21779 वोटों लीड से जीत हासिल की। निर्दलीय लड़ रहे मास्टर सतबीर रटेरा को 11287 वोट मिले। जननायक जनता पार्टी की गुड्डी लांगयान को 997 और आम आदमी पार्टी के धर्मबीर को 646 वोट मिले। कभी यह सीट कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी। 

बीजेपी ने इस बार के विधानसभा चुनाव में बवानीखेड़ा से अपने उम्मीदवार को भी बदला था। बीजेपी ने कपूर वाल्मीकि को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने प्रदीप नरवाल को उम्मीदवार बनाया था। बवानीखेड़ा विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कपूर वाल्मीकि जेजेपी से पार्टी में शामिल हुए हैं। वह तीन बार नगर पालिका का चुनाव जीत चुके हैं। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप नरवाल युवा हैं और कांग्रेस नेतृत्व के करीबी माने जाते हैं।

दोबारा जीती बीजेपी

2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बिशंभर सिंह को उम्मीदवार बनाया था। बिशंभर सिंह को 52,387 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस ने रामकिशन फौजी को उम्मीदवार बनाया था, जिन्हें 41,492 वोट मिले थे। वहीं जेजेपी के उम्मीदवार राम सिंह वेद को 22,934 वोट मिले थे। इस प्रकार से बीजेपी उम्मीदवार की 10,000 से अधिक वोटों से जीत हुई थी।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
बीजेपीबिशंभर सिंह52,387जीते
जेजेपीराम सिंह वेद22,934हारे
कांग्रेसरामकिशन फौजी41,492हारे

पहली बार जीती बीजेपी

2014 के विधानसभा चुनाव में बवानीखेड़ा विधानसभा सीट पर पहली बार बीजेपी की जीत हुई थी। भाजपा के बिशंभर सिंह ने आईएनएलडी और कांग्रेस उम्मीदवार को हराया था। बीजेपी के बिशंभर सिंह को 47,323 वोट मिले थे। तो वहीं आईएनएलडी के दया भुरतना को 44,764 वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस के रामकिशन फौजी को 33,942 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
बीजेपीबिशंभर सिंह47,323जीते
आईएनएलडीदया भुरतना44,764हारे
कांग्रेसरामकिशन फौजी33,942हारे