बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी पर जबरदस्त प्रहार किया है। कर्नाटक सरकार के मंत्री द्वारा कुमारस्वामी पर दिए गए बयान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में बंटवारे का सामान मिलता है। ऐसे लोगों को जवाब देने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो वाली विचारधारा वाले लोग भारत में मौजूद हैं लेकिन हमें देश को मजबूत रखना है। एक स्वस्थ देश के लिए समय – समय पर अच्छी एंटी बायोटिक की जरूरत है। उन्होंने मुंबई में आयोजित इस कार्यक्रम में मौजूद लोगों के संबोधित करते हुए कहा कि 20 नवंबर को आपको ऐसी ही एंटी बायोटिक देनी है।
कांग्रेस बोली- बीजेपी ने किसानों की ‘पीठ में छुरा घोंपा’
कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने किसानों से ज्यादा किसी की ‘पीठ में छुरा नहीं घोंपा’ है। जयराम रमेश ने कहा कि BJP सरकार ने बढ़ती लागत के बावजूद किसानों को ‘शून्य सहायता’ प्रदान की है और MSP को कानूनी दर्जा देने से भी इनकार कर दिया है। जयराम रमेश ने कहा, “शायद ही कोई ऐसा कोई क्षेत्र है जहां BJP ने किसानों की पीठ में छुरा न घोंपा हो। उन्होंने बढ़ती कीमतों पर कोई सहायता प्रदान नहीं की है। उन्होंने एमएसपी को कानूनी दर्जा देने से इनकार कर दिया है।”