Barh Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आज का दिन अहम है, क्योंकि आज चुनाव आयोग द्वारा नतीजे घोषित किए जाएंगे। राज्य की 243 विधानसभा सीटों के नतीजें इंडिया और एनडीए गठबंधन का भविष्य तय करने वाले हैं और वैसी ही एक सीट बाढ़ विधानसभा भी है, जहां इस बार सीधा मुकाबला बीजेपी और आरजेडी के बीच है। सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है।

दूसरे राउंड की गिनती पूरी हो गई है। आरजेडी के कर्ण वीर सिंह को 8593 वोट मिले है। वो बीजेपी के सियाराम सिंह से 1245 वोटों से आगे चल रहे हैं।

Bihar Chunav Results LIVE

इस बार कौन है प्रत्याशी?

पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
बीजेपीडॉ सियाराम सिंह
आरजेडीकर्ण वीर सिंह उर्फ लल्लू मुखिया

बाढ़ विधानसभा सीट दोनों ही एनडीए और इंडिया दोनों ही गठबंधनों के लिए अहम है। इस सीट से सत्तारूढ़ बीजेपी ने डॉ सियाराम सिंह को उतारा है। दूसरी ओर आरजेडी ने कर्ण वीर सिंह यानी लल्लू मुखिया को टिकट दिया था। इन दोनों ने ही अपने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी थी। ऐसे में अब ये देखना होगा कि इस बार कौन बाजी मारता है।

Bihar Election Results LIVE

2020 विधानसभा चुनाव के नतीजे

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीज्ञानेंद्र सिंह49327
कांग्रेससत्येंद्र बहादुर39087

पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला हुआ था। यहां बीजेपी की जीत हुई थी। बीजेपी के ज्ञानेंद्र कुमार को 49.327 वोट मिले थे। कांग्रेस के सत्येंद्र बहादुर को 39,087 वोट मिले थे।

2015 विधानसभा चुनाव के नतीजे

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीज्ञानेंद्र सिंह63,989
जेडीयूमनोज कुमार55,630

साल 2015 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो उस चुनाव में भी महागठबंधन की एकता के बावजूद यहां पर बीजेपी का कमल खिला था। यहां से बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह जीत हुई थी। उनका मुकाबला इस सीट पर जेडीयू के प्रत्याशी मनोज कुमार के साथ उनका मुकाबला हुआ था। ज्ञानेंद्र कुमार सिंह को 63,989 वोट मिले थे। दूसरी ओर जेडीयू के मनोज कुमार को 55,630 वोट मिले थे।

2010 विधानसभा चुनाव के नतीजे

पार्टीप्रत्याशीवोट
जेडीयूज्ञानेंद्र सिंह53,129
आरजेडीविजय कृष्ण33734

साल 2010 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी जेडीयू के बीच गठबंधन का प्रत्याशी जेडीयू की तरफ से था और पार्टी ने ज्ञानेंद्र कुमार सिंह को उतारा था। उनका मुकाबला आरजेडी के विजय कृष्ण से था। ज्ञानेंद्र कुमार सिंह को 53,129 वोट मिले थे। दूसरी ओर आरजेडी प्रत्याशी 33734 वोट मिले थे।