Bangladeshi Attacks BSF: भारत-बांग्लादेश की सीमा पर बांग्लादेशियों ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स पर लगातार दो हमले किए हैं। यह हमला 4 और 5 फरवरी की दरमियानी रात को हुआ है। घुसपैठिए बड़ी संख्या में लाठी-डंडे लेकर आए थे और उनके पास वायर कटर भी थे। जब बीएसएफ जवानों ने उन्हें ललकारा तो उन्होंने रुकने के बजाय धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया। इसके बाद बीएसएफ ने सेल्फ डिफेंस में गोलीबारी की। हमले में बीएसएफ के जवान घायल हो गए हैं। हालांकि, एक बांग्लादेशी घुसपैठिये को पकड़ लिया गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेशी अपने साथ में कटार, धारदार हथियार समेत कई सारी चीजें लेकर आए थे। केवल छह घंटे के अंदर ही दो बार बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों पर हमला किया। पहली बार जो हमला हुआ वह तो रात को 12 बजे के आसपास था। वहीं वह दूसरी बार फिर से आ धमके। हालांकि, बीएसएफ ने इन्हें खूब जमकर पीटा भी था।
कहां पर हुई घुसपैठ
यह बांग्लादेशी घुसपैठ और तस्करी के मकसद से दक्षिण दिनाजपुर के मलिकपुर गांव में घुसे थे। बांग्लादेशियों ने बीएसएफ के जवानों पर धावा बोल दिया। इन से सख्ती से निपटते हुए बीएसएफ ने गोलीबारी की। सबसे हैरानी वाली बात तो यह है कि बांग्लादेशियों ने बीएसएफ के जवानों से हथियारों को छीनने का प्रयास किया। इसमें एक जवान भी घायल हो गया है।
बॉर्डर पर भिड़े भारत-बांग्लादेश के किसान
बॉर्डर के पास में था घना कोहरा
बॉर्डर के पास में घना कोहरा था। बाद में बीएसएफ के जवानों ने तलाशी ली तो एक बांग्लादेशी घायल अवस्था में मिला। घायल बांग्लादेशी को बीएसएफ ने तुरंत गंगारामपुर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया। घटनास्थल से दाह, लाठियां और वायर कटर बरामद किए गए हैं। घायल बीएसएफ कर्मियों को मेडिकल सुविधा मुहैया करवाई गई है। ऐसा पहली बार नहीं है कि बांग्लादेशियों ने भारत में घुसने की कोशिश की हो पहले भी कई बार बीएसएफ जवानों ने बॉर्डर पर उन्हें रोकने की कोशिश की। दिल्ली व देशभर के और भी कई शहरों में पुलिस ने अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ मुहिम चलाई हुई है। इस मुहिम में आए दिन अवैध बांग्लादेशी पकड़े जा रहे हैं। बांग्लादेश और पाकिस्तान की बढ़ती नजदीकियां पढ़ें पूरी खबर…