West Bengal News: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा की खबरें हर दिन हैरान कर रही हैं। बीते दिन ही यह सामने आया था कि कैसे दो दिन में तीन मंदिरों में तोड़फोड़ करके उपद्रवियों ने 8 मूर्तियां तोड़ डालीं। इस हिंसा को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी की मांग है कि बंगाल के अस्पतालों में गैर-हिंदू बांग्लादेशियों का इलाज न किया जाए।
दरअसल, कोलकाता के मुकुंदपुर क्षेत्र में स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं के एक गुट ने शनिवार को ‘सैल्यूट तिरंगा’ नामक एक विरोध मंच की शुरुआत की, जिसमें मांग की गई कि क्षेत्र के एक निजी अस्पताल ने बांग्लादेश से आने वाले गैर-हिंदू मरीजों का इलाज करने से मना कर दें।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार का उठाया मुद्दा
बीजेपी कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन का यह कदम बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदू आबादी पर कथित अत्याचारों को लेकर दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव के बीच उठाया गया है। यह निजी अस्पताल कोलकाता के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में से एक है, जहां पड़ोसी देशों से बड़ी संख्या में मरीज आते हैं।
बीजेपी बोली- देश सबसे पहले है
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के जिम्मेदारों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वे नहीं मिले। प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल में एक प्रतिनिधिमंडल भेजा जिसमें कहा गया कि देश सबसे पहले आता है, हमारे भाइयों और बहनों को वहां (बांग्लादेश में) प्रताड़ित किया जा रहा है और मारा जा रहा है। इसलिए, गैर-हिंदू बांग्लादेशियों को कोई चिकित्सा उपचार प्रदान नहीं किया जाना चाहिए।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर 2200 से ज्यादा हमले
‘तिरंगे के सम्मान के लिए लें फैसला’
अपने विरोध प्रदर्शन में बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि हम अपने राष्ट्र, तिरंगे के सम्मान के लिए अपनी नैतिकता और व्यवसाय को एक तरफ रखें।
इस दौरान ‘सैल्यूट तिरंगा’ के सदस्य नारायण चटर्जी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि बांग्लादेश में हमारे अल्पसंख्यक हिंदू भाइयों और बहनों के साथ जो कुछ हो रहा है, उससे हम दुखी हैं। उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और मारा जा रहा है। इसे रोका जाना चाहिए। राष्ट्र हमेशा पहले आता है।
प्रदर्शनकारियों ने आगे कहा कि उन्होंने पहले ही एक अन्य निजी अस्पताल को इसी प्रकार का प्रतिनिधिमंडल भेजा है। भविष्य में गैर-हिंदू बांग्लादेशियों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने वाले अन्य निजी अस्पतालों के बाहर विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं। बांग्लादेश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।