Bangladeshi MP murder case: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुई बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की वीभत्स हत्या की पूरी कहानी सामने आ गई है। इस हत्या ने स्थानीय प्रशासन के साथ ही हर किसी को हिलाकर रख दिया है। सांसद की हत्या करने वाले कसाई ने हत्या के रात की पूरी कहानी पुलिस को बताई है।
इस हत्याकांड में शामिल कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि कईयों की तलाश जारी है। गिरफ्तार हुए आरोपियों में जिहाद नाम का एक कसाई भी है। जिसमें बांग्लादेश की ढाका पुलिस को पूछताछ में बताया है कि हत्या की रात उसने पूरी तरह से शराब पी रखी थी। शराब के नशे में उसने सांसद के शव को कई हिस्सों में काटा, इसके बाद कसाई ने बताया कि उसने सांसद की ही शर्ट निकालकर उसने पहन ली।
हत्या में शामिल आरोपी मोहम्मद सियाम हुसैन के बारे में कहा जा रहा है कि वो पड़ोसी देश नेपाल में छिपा हुआ है। उसको पुलिस खोजने की कोशिश कर रही है। हत्या के दौरान सियाम कोलकाता स्थित फ्लैट से 4.3 लाख रुपये लेकर भी गया था। ढाका पुलिस इंटरपोल की सहायता से उसके खोजने की कोशिश कर रही है। जबकि इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी अख्तरुज्जमां के बारे में बताया जा रहा है कि वो अमेरिका भाग गया है।
हत्या के बाद कसाई ने पहनी सांसद की शर्ट
बांग्लादेशी मूल का कसाई अभी मुंबई में रहता है। उसने पुलिसिया पूछताछ में बताया कि 13 मई को पहले उसने खूब शराब पी और फिर उसने पूरी रात शव को काटा। हत्या के बाद कसाई सांसद की ही शर्ट पहनकर वहां से निकल गया। शर्ट को लेकर कसाई ने बताया कि हत्या के दौरान उसकी शर्ट पूरी तरह से खून से रंग गई थी। इसलिए उसने सांसद की शर्ट पहन ली।
अवैध धंधे का विवाद बना हत्या की वजह
बांग्लादेशी सांसद अजीम अनार की हत्या उनके ही दोस्त अख्तरुज्जमां ने करावाई है। अजीम अपने दोस्त के साथ मिलकर कोलकाता में सोने का अवैध धंधा चला रहे थे। इसी धंधे के दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ और बात सांसद के मौत तक आ गई। ढाका पुलिस के अनुसार सांसद का ये दोस्त अमेरिका में रहता था। उसने वहीं से अपने सांसद दोस्त की 5 करोड़ टका देकर हत्या करा दी।