Mamata Banerjee on Bangladesh Violence: बांग्लादेश में कोटा सिस्टम को लेकर बवाल मचा हुआ है और छात्र जमकर उत्पात मचा रहे हैं। हिंसा से निपटने के लिए प्रशासन को कर्फ्यू लगाने के साथ ही सेना को सड़क पर उतार दिया है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीएमसी की शहीद दिवस रैली में बड़ा बयान दिया है। ममता ने कहा है कि अगर बांग्लादेशी हिंसा के बीच अग हमारे दरवाजे तक आएंगे तो उन्हें शरण देंग।

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक ममता बनर्जी ने टीएमसी की इस रैली में संबोधन के दौरान कहा कि अगर बांग्लादेशी हमारे दरवाजे पर दस्तक देंगे तो हम उन्हें शरण देंगे। बता दें कि अपने इस बयान के लिए उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के शरणार्थियों से जुड़े प्रस्ताव का उल्लेख किया।

‘जनता से पूछकर गलतियों में करें सुधार’

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैनें कई लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ना है। जब तक जिंदा हूं, तब तक लड़ूंगी, जिन सीटों पर हम जीते हैं, वहां जाकर आप लोगों का धन्यवाद करें और जहां भी हम नहीं जीते हैं। वहां के लोगों से जाकर उनसे माफी मांगे और हमसे क्या गलती हुई, यह जरूर पूछे। ममता बनर्जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनता से गलती पूछकर गलतियों में सुधार करें।

TMC की शहीद दिवस रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके 38% निर्वाचित सांसद महिलाएं हैं। चुनावों से पहले, कई लोग राजनीति में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण देने का दावा करते थे, लेकिन ऐसा नहीं कर पाए। हम एकमात्र ऐसी पार्टी हैं जिसने 38% महिला प्रतिनिधियों को सुनिश्चित किया।

अखिलेश यादव ने भी रैली में शिरकत

इस रैली में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी पहुंचे। तृणमूल की शहीद दिवस रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि मैं चाहती हूं कि बंगाल के साथ हिंदुस्तान के संबंध अच्छे हों। आप(अखिलेश यादव) यहां आए, मैं आपका शुक्रिया अदा करती हूं। मैं समाजवादी पार्टी का अभिनंदन करना चाहूंगी क्योंकि उत्तर प्रदेश में आपने जो खेल दिखाया है।

ममता बनर्जी ने कहा है कि मैं आपके साथ सहमत हूं कि दिल्ली में सरकार ने एजेंसी लगाकर, चुनाव आयोग को लगाकर जो सरकार लाई गई है, वह सरकार स्थिर नहीं है, वह सरकार कभी भी जा सकती है।