असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस पर पूर्वोत्तर भारत के जमीन से घिरे होने संबंधी उनकी टिप्पणी को लेकर निशाना साधा। सरमा ने कहा कि युनूस की यह टिप्पणी भारत के रणनीतिक “चिकन नेक” कॉरिडोर से जुड़े नैरेटिव को दर्शाती है।

असम के मुख्यमंत्री ने एक्स पर कड़े शब्दों में लिखे एक पोस्ट में लिखा, “बांग्लादेश की तथाकथित अंतरिम सरकार के मोहम्मद यूनिस द्वारा दिया गया बयान, जिसमें उन्होंने पूर्वोत्तर भारत के सात राज्यों को स्थलरुद्ध बताया है और बांग्लादेश को उनके समुद्री पहुंच का संरक्षक बताया है, अपमानजनक और अत्यधिक निंदनीय है।”

भाजपा नेता ने गलियारे को प्रभावी ढंग से बाईपास करने के उपायों पर भी जोर दिया । उन्होंने लिखा, “ऐतिहासिक रूप से, भारत के भीतर के आंतरिक तत्वों ने भी पूर्वोत्तर को मुख्य भूमि से भौतिक रूप से अलग करने के लिए इस महत्वपूर्ण मार्ग को काटने का ख़तरनाक सुझाव दिया है। इसलिए, चिकन नेक कॉरिडोर के नीचे और उसके आसपास और भी मज़बूत रेलवे और सड़क नेटवर्क विकसित करना ज़रूरी है।”

सीएम हिमंता बिस्वा ने चिकन्स नेक’ कॉरिडोर पर क्या कहा?

सीएम ने आगे लिखा, “भारत के लिए, उत्तर बंगाल में ‘चिकन्स नेक’ कॉरिडोर के माध्यम से पूर्वोत्तर राज्यों तक पहुंच ने आर्थिक और सामरिक दोनों चुनौतियां उत्पन्न कर दी हैं। पिछले 15 वर्षों में, यह मुद्दा दिल्ली और ढाका के बीच विचार-विमर्श का एक प्रमुख पहलू रहा है, क्योंकि इसने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली पिछली सरकार के साथ मिलकर बांग्लादेश के माध्यम से पारगमन विकल्पों की खोज की थी।”

क्या बांग्लादेश में तख्तापलट की तैयारी? आर्मी चीफ की मीटिंग से अटकलें तेज

हिमंता बिस्वा का यह बयान बांग्लादेश की अंतरिम सरकार द्वारा यूनुस के भाषण के वीडियो क्लिप साझा किए जाने के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने चीनी अर्थव्यवस्था के विस्तार की वकालत की थी। बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार पिछले सप्ताह चीन की चार दिवसीय यात्रा पर थे, जब उन्होंने यह भी कहा कि उनका देश इस पूरे क्षेत्र के लिए महासागर का एकमात्र संरक्षक है।

मुहम्मद युनूस के किस बयान पर मचा है बवाल?

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने चीन से बांग्लादेश में अपना आर्थिक प्रभाव बढ़ाने को कहा और उल्लेख किया कि इस संबंध में भारत के पूर्वोत्तर राज्यों का चारों ओर से जमीन से घिरा होना एक अवसर साबित हो सकता है। यह टिप्पणी जाहिर तौर पर यूनुस ने हाल में चार दिवसीय चीन यात्रा के दौरान की। इसका वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर सामने आया। यूनुस ने कहा, ‘‘भारत के पूर्वी हिस्से के सात राज्य सात बहनें कहलाते हैं। वे चारों ओर से जमीन से घिरे क्षेत्र हैं। उनके पास समुद्र तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है।’’ उन्होंने इस यात्रा के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की और चीन के साथ नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किए। बांग्लादेश को इस क्षेत्र में ‘‘महासागर का एकमात्र संरक्षक’’ बताते हुए यूनुस ने कहा कि यह एक बड़ा अवसर हो सकता है और चीनी अर्थव्यवस्था का विस्तार हो सकता है। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स