भारत की कार्रवाई के बाद अब बांग्लादेश ने सोमवार को जवाबी कार्रवाई की है। उसने नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग पर एक नोटिस चिपकाया जिसमें कहा कि वह अगली सूचना तक अस्थायी रूप से सभी कासुंलर और वीजा सेवाएं निलंबित कर रहा है।
बता दें कि बांग्लादेश ने यह कदम उसके विदेश मामलों के सलाहकार के यह कहने के एक दिन बाद उठाया है कि ढाका में एक हिंदू युवक की हत्या के विरोध में दिल्ली स्थित उच्चायोग के बाहर हुए प्रदर्शन का हवाला देते हुए वहां (दिल्ली) में उपस्थिति को कम करने पर सोच रहा है।
नोटिस में क्या कहा गया?
बांग्लादेश उच्चायोग में लगे नोटिस में कहा गया, “अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग की सभी कांसुलर और वीजा सेवाएं अगली सूचना तक अस्थायी रूप से निलंबित हैं।”
भारत ने उठाया था पहले ये कदम
जानकारी दे दें कि इससे पहले भारत ने बांग्लादेश के दूसरे सबसे बड़े बंदरगाह शहर चटोग्राम में भारतीय सहायक उच्चायोग को अगले आदेश तक वीजा केंद्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था। भारत ने यह कदम चटोग्राम में भारतीय सहायक उच्चायोग के बाहर बड़ी संख्या में बांग्लादेशी प्रदर्शनकारियों के विरोध प्रदर्शन के बाद उठाया था। माना जा रहा कि इसी कार्रवाई के जवाब में बांग्लादेशी उच्चायोग ने यह कदम उठाया है।
पत्रकारों के खिलाफ साजिश
हाल में बांग्लादेश में शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद वहां हालात बद से बदतर स्थिति में पहुंच गए हैं। बता दें कि बांग्लादेश में अभी भी हिंसा का दौर जारी है, हालात ऐसे ही मीडिया संस्थानों को भी नहीं बख्शा जा रहा है। पत्रकारों ने आरोप लगाया कि भीड़ ने पत्रकारों को जिंदा जलाने की कोशिश की।
एक और नेता को मारी गई गोली
इधर खुलना शहर में एनसीपी के डिवीजनल चीफ मोतालेब सिकदर को सरेआम गोली मार दी गई। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है और उनका इलाज खुलना मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
