Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में भारी विरोध प्रदर्शन और हिंसा के चलते तख्तापलट हो गया है। मोहम्मद यूनुस के नेतृत्तव में बनी अंतरिम सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती हिंसा रोकने के साथ ही, हिंदुओं और उनके मंदिरों पर हो रहे हमलों को रोकने की है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार को लेकर अब RSS का बयान आया है और उसने मोदी सरकार के समक्ष इस मुद्दे पर संज्ञान लेने और बांग्लादेशी सरकार से बात करने की अपील की है। RSS ने कहा है कि दुनिया को भी हिंदुओं की स्थिति को लेकर कदम उठाने चाहिए।

दरअसल, बांग्लादेश में बनी अंतरिम सरकार के शपथग्रहण के बाद आज वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने इस मुद्दे पर बयान दिया है। दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि RSS पिछले कुछ दिनों में सत्ता परिवर्तन के आंदोलन के दौरान हिंदुओं, बौद्धों और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हुई हिंसा की घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त करता है।

Bangladesh Violence में निशाने पर हिंदू

RSS सरकार्यवाह ने हिंदुओं को निशाना बनाए जाने के मुद्दे पर कहा कि टारगेट किलिंग, लूट, आगजनी, हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध और मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। RSS इसकी घोर निंदा करता है।

Bangladesh Conflict पर RSS की मांग

RSS नेता ने कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से उम्मीद है कि वे ऐसी घटनाओं को सख्ती से रोकेंगे और पीड़ितों के जीवन, संपत्ति और सम्मान की रक्षा के लिए सभी इंतजाम करेंगे। उन्होंने वैश्विक समुदाय और भारत के राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे उत्पीड़न के शिकार हिंदुओं, बौद्धों और अन्य समुदायों के साथ एकजुट हों।

Bangladesh Crisis को लेकर उन्होंने भारत सरकार से भी अपील की है कि आरएसएस उससे आग्रह करता है कि वह बांग्लादेश के मित्रवत पड़ोसी देश के रूप में उचित भूमिका निभाने का प्रयास करे और हिंदुओं, बौद्धों और अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करे।

अमित शाह ने बनाई है कमेटी

आज ही बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री ने एक कमेटी बनाई है, जो कि मुल्क में हिंदुओं ही नहीं बल्कि अल्पसंख्यकों तक की सुरक्षा को लेकर बांग्लादेश के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।

गौरतलब है कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस को सरकार गठन पर बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया था और उम्मीद जताई थी कि जल्द ही कानून व्यवस्था बहाल की जाए।