दिल्ली-एनसीआर में बढ़ती ठंड और प्रदूषण को देखते हुए केंद्र सरकार ने रविवार को गैर-जरूरी निर्माण कार्यों और बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल चार पहिया वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया। वायु प्रदूषण कम करने की रणनीति बनाने और उनके कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार वैधानिक निकाय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (Commission for Air Quality Management) ने दिल्ली में AQI काफी तेजी देखी। दिल्ली में रविवार सुबह 10 और 11 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 458 और 457 के आसपास थी।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने GRAP – 3 लागू करने को कहा
लंबे समय तक गंभीर वायु गुणवत्ता को देखते हुए समिति ने तुरंत ग्रैप स्टेज-III अंकुश एक्यूआई रेंज को लागू करने का निर्णय लिया। इन प्रतिबंधों में गैर-आवश्यक निर्माण कार्य और क्षेत्र में बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल चार पहिया वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध शामिल है।
राष्ट्रीय महत्व के निर्माण कार्यों पर रोक नहीं
राष्ट्रीय सुरक्षा या रक्षा से संबंधित निर्माण कार्य, राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाएं, स्वास्थ्य सेवा, रेलवे, मेट्रो रेल, हवाई अड्डे, अंतर-राज्य बस टर्मिनल, राजमार्ग, सड़कें, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, बिजली पारेषण, पाइपलाइन, स्वच्छता और जल आपूर्ति को प्रतिबंध से छूट दी गई है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने कहा- Pollutant Particles जमे हुए हैं
बढ़ते वायु प्रदूषण पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है, ”तापमान घटने से प्रदूषक कण (Pollutant Particles) जमे हुए हैं। दो दिन पहले जब हवा और धूप थी तो प्रदूषण कम हुआ था, लेकिन कल प्रदूषण ज्यादा लग रहा था, इसी वजह से CAQM (वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग) ने GRAP-3 नियम लागू किया…।”
ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) केंद्र की वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना है जो सर्दियों के मौसम के दौरान क्षेत्र में लागू की जाती है। इसके तहत एक्यूआई को चार स्टेज में बांटा गया है। स्टेज I में ‘खराब’ (AQI 201-300); स्टेज II – ‘बहुत खराब’ (AQI 301-400); स्टेज III – ‘गंभीर’ (AQI 401-450); और स्टेज IV – ‘गंभीर प्लस’ (AQI 450 से अधिक) होता है।
इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह भी कड़ाके की ठंड जारी रही, इस दौरान न्यूनतम तापमान गिरकर 3.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो इस सर्दी का सबसे कम तापमान है। कई हिस्सों में घना कोहरा देखा गया। मौसम अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से चार डिग्री कम दर्ज किया गया। आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी में अगले दो दिन तक बहुत घने कोहरे और शीत लहर की स्थिति की संभावना जताई है। आईएमडी ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में 20 जनवरी तक घना कोहरा देखने को मिल सकता है।