Balapur (Maharashtra) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: महाराष्ट्र के 288 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों पर 20 नवंबर को हुई वोटिंग के बाद आज नतीजे आ चुके हैं। अकोला जिले में स्थित बालपुर विधानसभा सीट पर बालापुर विधानसभा सीट पर शिवसेना का कब्जा है और यहां से नितिन काले ही पिछली बार भी विधायक रहे। इस बार भी नितिन देशमुख ने जीत हासिल कर अपना परमच लहराया है।

इस विधानसभा सीट पर 1999 के बाद से कांग्रेस ने जीत का स्वाद नहीं चखा है। 1967 से 1985 तक इस सीट पर कांग्रेस को जीत मिलती रही और 1990 तक उसका यहां एकछत्र राज देखने को मिला लेकिन 2004 में भाजपा के हाथों सीट गंवाने के बाद कांग्रेस यहां वापसी नहीं कर पाई है। 2019 में शिवसेना ने इस सीट पर पहली बार जीत दर्ज की थी।

Maharashtra Assembly Election Result LIVE । Jharkhand Chunav Result LIVE

कौन-कौन था बालापुर के चुनावी मैदान में?

बालापुर से शिवसेना ने बलिराम सिरसकर को उतारा था। वहीं, शिवसेना (यूबीटी) ने नितिन देशमुख को टिकट दिया था। वहीं, वंचित बहुजन आघाड़ी की तरफ से एसएन खातिब चुनावी मैदान में थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे)नितिन भीकनराव देशमुख
82088 
वंचित बहुजन आघाडीएस.एन. खतीब 70349 

बालापुर विधानसभा चुनाव 2019 परिणाम

बालापुर विधानसभा सीट से पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान शिवसेना के नितिन देशमुख ने 18,788 वोटों के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की थी। उन्हें 35.48 % वोट शेयर के साथ 69,343 वोट मिले थे। उन्होंने VBA के धैर्यवर्धन पुंडकर को हराया था, जिन्हें 50,555 वोट (25.87 %) मिले थे। तीसरे स्थान पर एआईएमआईएम के डॉ रहमान खान थे, जिन्हें 44,507 (22.77%) वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट %
शिवसेनानितिन देशमुख35.48
वीबीए धैर्यवर्धन पुंडकर 25.87
एआईएमआईएम डॉ रहमान खान22.77

बालापुर विधानसभा चुनाव 2014 परिणाम

2014 के विधानसभा चुनाव में बलिराम सिरसकर को 24.56 % वोट शेयर के साथ 41,426 वोट मिले थे। कांग्रेस उम्मीदवार खातिब सैयद को 34,487 वोट (20.45 %) मिले थे। बलिराम ने खातिब को 6,939 वोटों के अंतर से हराया था।

Maharashtra Chunav: ‘राहुल गांधी से करवाओ सावरकर की तारीफ’, अमित शाह बोले- बालासाहेब को अपमानित करने वालों के साथ खड़े उद्धव

बालापुर सीट पर मुस्लिम वोट शेयर काफी ज्यादा है। मुस्लिम समाज के वोटर्स इस विधानसभा सीट पर करीब 24 प्रतिशत हैं। इसके बाद इंगले और वानखेड़े 2 से 3 प्रतिशत के बीच हैं।

बालापुर निर्वाचन क्षेत्र अकोला जिले में स्थित है, जिसमें 16.1 लाख रजिस्टर्ड मतदाता हैं, जिनमें 8.26 लाख पुरुष वोटरस , 7.88 लाख महिला मतदाता और 49 थर्ड जेंडर वोटर्स शामिल हैं।