प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर मीडिया से बात करते हुए बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उन्हें देश की धरोहर बताया है। धीरेंद्र शास्त्री ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी इस देश की धरोहर हैं, वो युग पुरुष हैं, वो इस देश को विकसित राष्ट्र में खड़ा करने के लिए आए हैं, ऐसा प्रधानमंत्री होना बहुत कठिन है।”
धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा, “बहुत प्रधानमंत्री हुए और बहुत होंगे लेकिन ऐसा प्रधानमंत्री इस देश को मिलना… इसलिए नहीं की वो बागेश्वर धाम गए, इसलिए की वो ऐसे हैं… ऐसा प्रधानमंत्री होना कठिन है।”
‘विश्व मित्र की भूमिका में पहुंचा भारत’
धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा में यह भी कहा कि उन्होंने भारत को विश्व मित्र की भूमिका में पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा, “ऐसा विशाल हृदय है, इतना अद्भुत विजन, इतना अद्भुत मिशन, इतनी अद्भुत विचारधारा और विश्वामित्र के भारत को विश्वमित्र की भूमिका पर पहुंचा दिया… अब वो दिन दूर नहीं है, जब ऐसे प्रधानमंत्री की हाथ में भारत की बागडोर रहेगी तो भारत विश्वगुरु की यात्रा कर पाएगा। इसमें किंचित मात्र संदेह नहीं है।”
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 से 2024 तक ऐसे मनाया जन्मदिन
हेमा मालिनी बोलीं- पीएम मोदी का कार्यकाल एक ‘परिवर्तनकारी काल’
मथुरा से बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उनके कार्यकाल को एक ‘परिवर्तनकारी काल’ बताया।
हेमा मालिनी ने एक वीडियो संदेश जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा कि मोदी के “सबका साथ, सबका विकास” के दृष्टिकोण ने देश भर के नागरिकों को सशक्त बनाया है।
हेमा मालिनी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का भारत के प्रत्येक नागरिक के साथ गहरा जुड़ाव है और वह पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान करते हैं। उन्होंने आगे कहा, “इतना संवेदनशील, सरल और जमीन से जुड़ा व्यक्ति मिलना दुर्लभ है।”
यह भी पढ़ें: 3-4 घंटे की नींद और खास डाइट… 75 की उम्र में भी फिट हैं पीएम मोदी, यहां पढ़ें प्रधानमंत्री की लाइफस्टाइल