Bageshwar Dham Baba Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले शनिवार न्यूज चैनल इंडिया टीवी पर उनका इंटरव्यू टेलीकॉस्ट किया गया था। इंडिया टीवी के एंकर रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ (Aap ki Adalat) में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने तमाम सवालों के जवाब दिए थे।
इंडिया टीवी को दिए एक अन्य इंटरव्यू में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) शादी और सियासत के संबंधित सवालों के भी जवाब दिए। जब धीरेंद्र शास्त्री से सियासत में एंट्री को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “बिलकुल भी नहीं, राजनीति से हमारा कोई मतलब नहीं है। राजनीति अलग विषय है, धर्म अलग विषय है। धर्म पति है, राजनीति पत्नी है।”
जब पंडित धीरेंद्र शास्त्री से इंडिया टीवी ने शादी (Dhirendra Shastri Marriage) को लेकर सवाल किया तो वो हंसने लगे। इसके बाद उन्होंने कहा, “बेझिझक, गुरु आज्ञा (Bageshwar Dham Balaji) लगेगी , माता-पिता की आज्ञा लगेगी, हमें कोई दिक्कत नहीं है। हम माता-पिता के चरणों में बहुत ज्यादा समर्पित हैं, उनकी आज्ञा होगी, हम कोई साधू सन्यासी नहीं है। हम आम मानव की तरफ इंसान की तरफ गृहस्थ जीवन में…”
‘यूट्यूब वाले वाले हर बार हमारी लड़की बदल देते हैं’
इससे पहले शनिवार को टेलीकॉस्ट हुए इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में फर्जी वीडियो से संबंधित सवालों के जवाब देने के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “टीआरपी के चक्कर में लोग हमारी शादी करवा देते हैं यूट्यूब पर, हर बार हमारी लड़की बदल दी जाती है। एक ने न्यूज डाली थी बागेश्वर सरकार 23 तारीख को परिण्य सूत्र में बंधेंगे। संतों के फोन आने लगे। चूंकि मीडिया पर बागेश्वर धाम सर्च हो रहा है इसलिए कुछ यूट्यूब वाले इस तरह का दुष्प्रचार करते हैं। ऐसी भ्रामक जानकारी से बचें।
दरअसल रजत शर्मा ने धीरेंद्र शास्त्री से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक फर्जी वीडियो को लेकर सवाल किया था। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम गए थे। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ऐसी किसी भी वीडियो को फर्जी और भ्रामक बताते हुए कहा कि कुछ यूट्यूब वाले व्यूज के चक्कर में ऐसा कर रहे हैं। इनके खिलाफ हम शिकायत करेंगे। इसी दौरान उन्होंने अपनी शादी से संबंधित वीडियोज पर भी बयान दिया।