Badnera (Maharashtra) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: महाराष्ट्र के 288 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों पर 20 नवंबर को हुई वोटिंग के बाद आज नतीजे आ चुके हैं। अमरावती जिले में स्थित बडनेरा विधानसभा सीट पर भी वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी, इस सीट पर पिछली बार भी राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टी के रवि राणा विधायक थे। इस बार भी वे 127800 मतों के साथ चुनाव जीत गए हैं।

निर्दलीय रवि राणा पिछले 3 बार से बिना किसी पार्टी का सहारा लिए चुनाव जीत रहे हैं। उनसे पहले इस सीट पर 2004 में एनसीपी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी।

Maharashtra Assembly Election Result LIVE । Jharkhand Chunav Result LIVE

कौन-कौन था बडनेरा के चुनावी मैदान में?

बडनेरा से शिवसेना (यूबीटी) ने सुनील खाराते को उतारा था। वहीं, तीन निर्दलीय उम्मीदवार रवि राणा, प्रीति और तुषार भारती भी चुनाव मैदान में थे। बीजेपी से नाराज तुषार ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा था।

पार्टीप्रत्याशीवोट प्रतिशत
शिवसेना (यूबीटी) सुनील खाराते 7121
राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टीरवि राणा 127800
निर्दलीयप्रीति60826

बडनेरा विधानसभा चुनाव 2019 परिणाम

2019 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार रवि राणा ने 90,460 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी। उन्होंने शिवसेना के प्रीति संजय बंड को कुल 15,541 वोटों से हराया था। प्रीति संजय बंड को कुल 74,919 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रमोद यशंवत राव इंगले रहे थे। उन्हें कुल 8,205 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट %
निर्दलीय रवि राणा48.46
शिवसेना प्रीति संजय बंड40.14
वीबीए प्रमोद यशंवत राव इंगले 4.40

‘BJP-NCP के बीच बातचीत का हिस्सा थे गौतम अडानी और शरद पवार’, भतीजे अजित ने 5 साल बाद किया गठबंधन को लेकर बड़ा खुलासा

बडनेरा विधानसभा चुनाव 2014 परिणाम

2014 के विधानसभा चुनाव में भी बडनेरा विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रवि राणा ने जीत हासिल की थी। रवि राणा को कुल 46,827 वोट मिले थे। वहीं दूसरे नंबर पर शिवसेना के संजय रावसाहेब रहे थे। उन्हें कुल 39,408 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस के सुलभा संजय खोडके को कुल 33,897 वोट हासिल हुए थे।

बडनेरा सीट अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है। अमरावती लोकसभा सीट में बडनेरा के अलावा अमरावती, तिवसा, दर्यापुर (एससी), मेलघाट (एसटी) और अचलपुर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। बडनेरा विधानसभा सीट पर 26 प्रतिशत के आस-पास दलित वोट बैंक है। आदिवासी वोटर्स यहां 6 प्रतिशत के करीब हैं। मुस्लिम वोटर्स यहां करीब 15 प्रतिशत हैं। शहरी और ग्रामीण वोटों की बात की जाए तो करीब 77 प्रतिशत ग्रामीण वोट बैंक है बाकि शहरी वोटर।