केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने सगाई कर ली है। उन्‍होंने दिल्ली की रहने वाली एयरहोस्‍टेस रचना शर्मा से सगाई की है और अगस्‍त में शादी करेंगे। आनंद बाजार पत्रिका को बाबुल सुप्रियो ने बताया, ”पिछले दो साल से मेरी किस्‍मत लगता है हवा में घूम रही थी। 30-35000 फीट ऊपर अजीब चीजें होती हैं। ऐसा लगता है कोई ऊपर बैठा है और मेरी जिदंगी की स्क्रिप्‍ट लिख रहा है।”

उनके अनुसार कोलकाता से मुंबई की फ्लाइट के दौरान उनकी रचना से कुछ मिनट की बातचीत हुई। इसके बाद उन्‍होंने रचना से नाम और नंबर पूछा। यह बात साल 2014 की है। दोनों नई दिल्‍ली में 9 अगस्‍त को शादी करेंगे। बाबुल सुप्रियो ने शादी के बाद अगले दो साल का प्‍लान भी बना लिया है। उन्‍होंने बताया कि पहली सालगिरह कोलकाता में होगी और पांचवीं मुंबई में।

तृणमूल के स्‍थापना दिवस पर BJP एमपी बाबुल सुप्रियो ने गाया गाना, गडकरी के सेक्रेटरी को बताया TMC काडर

रोचक बात है कि बाबुल सुप्रियो को 2014 में लोकसभा का टिकट भी हवाई सफर के दौरान ही मिल गया था। सुप्रियो ने कहा कि ”बाबा रामदेव से भी मेरी मुलाकात हवाई सफर के दौरान ही हुई थी। वे ही मुझे पॉलिटिक्स में ले आए। फ्लाइट में सफर के दौरान जब ये बातचीत हो रही थी तो वहां मौजूद रचना ने तुरंत कहा था कि मुझे टिकट मिला तो मैं जीत जाऊंगा।’

बाबुल सुप्रियो के एम्स में भर्ती रहते 15 साल की बेटी ने दिखाई बड़ी समझदारी

रचना में क्‍या अच्‍छी बात है के सवाल पर उन्‍होंने बताया, ”सादगी। मेरी मुश्किलभरी जिंदगी में यही एक्‍स फैक्‍टर है।” रचना शर्मा जेट एयरवेज में काम करती है। बाबुल सुप्रियो की पहली शादी रिया से 1995 में हुई थी। साल 2006 में दोनों में तलाक हो गया था। रिया और सुप्रियो की मुलाकात शाहरुख खान के एक प्रोग्राम में टोरंटो में हुई थी। दोनों से एक बेटी शर्मीली है जिसका जन्म 2002 में हुआ था।

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एयर होस्‍टेस से की सगाई, दो साल पहले हवाई सफर में दो मिनट की बात से शुरू हुई थी लव स्‍टोरी

बाबुल सुप्रियो को ‘कहो ना प्‍यार है’ गाने से काफी लोक‍प्रियता मिली। इसके अलावा भी उन्‍होंने कई हिट दिए हैं। (Express Photo)