Babarpur Delhi Election/Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिहाज से आज का दिन अहम है, क्योंकि आज मतगणना का दिन है। इस सीट पर आप नेता और मंत्री गोपाल राय की किस्मत दांव पर है। बीजेपी ने इस सीट से अनिल वशिष्ठ को टिकट दिया है। वहीं, कांग्रेस ने इस सीट से हाजी मोहम्मद इशराक खान को टिकट दिया। आज यह तय हो जाएगा कि सीट पर विजेता कौन होगा। बाबरपुर सीट से गोपाल राय ने जीत हासिल की है। उन्होंने बीजेपी के अनिल वशिष्ठ को 18994 वोट से मात दी।

Delhi Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2025 LIVE Updates: Check Here

बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यह सीट 45 प्रतिशत मुसलमानों वाली है। यहां से गोपाल राय लगातार जीतते रहे हैं। गोपाल राय के लिए हालांकि इस बार मुश्किलें खड़ी हो सकती है, क्योंकि एक तरफ इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आक्रामक चुनाव प्रचार कर रहे हैं, तो असदुद्दीन ओवैसी ने भी अपना प्रत्याशी उतारा है, जिससे मुस्लिम वोट के बिखरने की संभावना भी है।

दिल्ली में किस सीट पर कौन आगे-कौन पीछे, यहां पढ़ें सभी 70 विधानसभाओं का हाल

ECI Delhi Election Result LIVE Updates | यहां पढ़िए दिल्ली चुनाव से जुड़ी आज की ताजा खबरें

पार्टीउम्मीदवारवोट
आपगोपाल राय 76192
बीजेपीअनिल वशिष्ठ57198 
कांग्रेसहाजी मोहम्मद इशराक खान8797

2020 विधानसभा चुनाव के बाबरपुर सीट के चुनाव नतीजे

बाबरपुर विधानसभा सीट के 2020 के चुनाव नतीजों की बात करें तो इस सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गोपाल राय ने जीत दर्ज की थी। दूसरे नंबर पर बीजेपी और तीसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी रहे थे। गोपाल राय को 84776 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी प्रत्याशी नरेश गौर को 51714 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर कांग्रेस नेता अन्वेशका जैन को 5131 वोट मिले थे।

पार्टीउम्मीदवारवोट
आप गोपाल राय84776
बीजेपीनरेश गौर51714
कांग्रेसअन्वेषका जैन5131

2015 विधानसभा चुनाव के बाबरपुर सीट के चुनाव नतीजे

वहीं बाबरपुर विधानसभा सीट के 2025 के चुनाव नतीजों की बात करें तो इस सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गोपाल राय ने जीत दर्ज की थी। दूसरे नंबर पर बीजेपी के नरेश गौर और तीसरे नंबर पर कांग्रेस के जाकिर खान रहे थे। गोपाल राय को 76179 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी प्रत्याशी नरेश गौर को 40908 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर कांग्रेस नेता जाकिर खान को 9952 वोट मिले थे।