अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से पहले बीजेपी नेता ने दिल्ली में बाबर रोड का नाम बदलने की मांग की है। दिल्ली बंगाली मार्केट स्थिति बाबर रोड का नाम बदलकर पांच अगस्त रोड रखने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, मैंने सरकार से माँग रखी है की बाबर एक  विदेशी आक्रांता था। जिसने प्राचीन राम मंदिर का विध्वंस करवाया था। इसलिए दिल्ली के बंगाली मार्केट में बाबर रोड का नाम बदल कर 5 अगस्त मार्ग रखा जाना चाहिए।

एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा है, दिल्ली के बंगाली मार्किट में “बाबर रोड” का नाम बदलकर “5 अगस्त मार्ग” रखा जाये। बाबर विदेशी आक्रांता था, उसने अयोध्या में राम मंदिर का विध्वंस करवाया।कल 5 अगस्त को अयोध्या में श्री राम के भव्य मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री करेंगे ऐसे में NDMC को बाबर रोड का नाम बदलना चाहिए।

गौरतलब है कि विजय गोयल ने दिल्ली में बाबर रोड का नाम बदलने का प्रस्ताव ऐसे समय में रखा है जब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमि पूजन का कार्यक्रम होना है। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।

बता दें कि यह पहली दफा नहीं है जब राजधानी दिल्ली में रोड का नाम बदले जाने की मांग की जा रही है। इससे पहले दिल्ली में औरंगजेब रोड का नाम बदला गया था। तत्कालीन सांसद महेश गिरि की मांग पर 28 अगस्त 2015 को नई दिल्ली नगर निगम ने औरंगजेब रोड का नाम बदल कर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया था।