Baba Siddique Murder Case: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया गया है। इस केस को लेकर पुलिस और जांच एजेंसियां तेजी से कार्रवाई कर रही हैं। हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। दूसरी ओर पिता की मौत पर जीशान सिद्दीकी ने अपना दर्द सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है और यह तक कहा कि धोखे से गीदड़ भी शेर को मार देते हैं।
दरअसल, अपने पिता बाबा सिद्दीकी की हत्या के लगभग एक हफ्ते बाद आज जीशान सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द साझा किया। उन्होंने एक्स पर एक शेर पोस्ट करते हुए लिखा कि बुजदिल डराया करते है अक्सर दिलेर को, धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शेर को। इससे पहले भी वे अपना दर्द सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं।
पहले भी सोशल मीडिया पर लिखा था पोस्ट
गौरतलब है कि जीशान सिद्दीकी ने इससे पहले एक पोस्ट में बाबा सिद्दीकी की मौत को लेकर अपना दर्द बयां किया था। उन्होंने लिखा था कि जो छिपा है, जरूरी नहीं कि वह सो रहा हो। जो सामने दिख रहा है, जरूरी नहीं कि वह बोलता हो। जीशान सिद्दीकी लगातार सोशल मीडिय पर ऐसे पोस्ट कर रहे हैं जिसको लेकर काफी चर्चाएं भी हो रही है।
’24-25 साल से दर्द लिए घूम रहा हमारा समाज’, बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष बोले- सलमान खान मांगें माफी
बाबा सिद्दीकी पर शूटर ने दिया था बड़ा बयान
गौरतलब है कि 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता और राज्य के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, उस वक्त वे अपने बेटे जीशान के बांद्रा स्थित घर से बाहर निकले थे। उनकी हत्या को लेकर पुलिस अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
बाबा सिद्दीकी को लेकर एक शूटर ने यह तक कहा था कि बाबा कोई बहुत अच्छे इंसान नहीं थे। उनका संबंध अंडरवर्ल्ड और मोस्ट वॉंन्टेड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम से भी था।
गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने शुक्रवार को ही राज्य के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने डिप्टी सीएम को हत्या से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी शेयर की थी।