Baba Siddique Murder Case: NCP अजित गुट के नेता बाबा सिद्दीकी के मर्डर मामले में पुलिस ने आरोप पत्र दायर कर दिया है। इस चार्जशीट में बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाले मुख्य शूटर गौतम कुमार ने दावा किया है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने उन्हें सिद्दीकी या उसके बेटे जीशान को मारने के लिए राजी किया था। शिवा ने कहा कि उन्हें बताया गया था कि सिद्दीकी दाऊद इब्राहिम से जुड़े हुए हैं और विस्फोट मामले में उनका संबंध है।
गौतम ने बयान में कहा, ‘एक दिन शुभम लोनकर ने शूटर को बताया कि वह और उसका भाई बिश्नोई गिरोह के लिए काम करते हैं। जून 2024 में शुभम लोनकर (शुब्बू) ने मुझे और धर्मराज कश्यप से कहा कि अगर हम उसके कहने पर काम करेंगे तो हमें 10 से 15 लाख रुपये दिए जा सकते हैं। जब मैंने काम के बारे में पूछा तो शुभम ने बताया कि हमें बाबा सिद्दीकी या उसके बेटे जीशान सिद्दीकी नाम के व्यक्ति की हत्या करनी है। लेकिन उसने कोई और जानकारी नहीं दी।’
शुभम लोनकर ने अनमोल बिश्नोई को वीडियो कॉल किया
उसने बताया, ‘कुछ दिनों के बाद शुभम लोनकर ने हमें हत्या के काम के बारे में याद दिलाया और पूछा कि क्या हम डरे हुए हैं। तब मैंने और धर्मराज कश्यप ने उससे कहा कि हम काम करेंगे और पैसे मांगे।’ एक दिन शुभम लोनकर ने अपने मोबाइल फोन पर स्नैपचैट ऐप के जरिये अनमोल बिश्नोई को वीडियो कॉल किया। गौतम ने दावा किया कि बिश्नोई ने हमें बताया था कि जिस व्यक्ति को हमें मारना है वह दाऊद इब्राहिम से जुड़ा है और मुंबई बम विस्फोटों में शामिल है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की चार्जशीट में लॉरेंस बिश्नोई का नाम क्यों नहीं?
गिरोह का कोई शख्स फेसबुक पर पोस्ट करेगा- गौतम
गौतम के बयान में दावा किया गया है कि शुभमन लोनकर ने उससे कहा था कि हत्या के बाद उसके गिरोह का कोई शख्स फेसबुक पर एक मैसेज पोस्ट करेगा और इसकी जिम्मेदारी लेगा। इकबालिया बयान के अनुसार, हत्या से कुछ दिन पहले गौतम और कश्यप को पता चला कि शुभम लोनकर ने हत्या करने के लिए अमृतसर से एक अन्य व्यक्ति गुरमेल सिंह को मुंबई भेजा था।
गूगल और ऑफिस के बाहर लगे पोस्टरों से हुई पहचान
शूटर ने बताया कि शुभम लोनकर ने उन्हें हत्या के लिए दिए गए हथियारों से फायरिंग की ट्रनिंग करने का निर्देश दिया था। उसने बताया कि तीनों शूटरों ने खोपोली रेलवे स्टेशन के आसपास के जंगलों में शूटिंग की ट्रेनिंग की और स्नैपचैट पर अनमोल बिश्नोई और शुभम लोनकर को इसकी जानकारी दी। गौतम के इकबालिया बयान के अनुसार, बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे की पहचान गूगल और उनके ऑफिस के बाहर लगे पोस्टरों से हुई। गौतम ने दावा किया कि सिद्दीकी का पता उन्हें स्नैपचैट पर बातचीत के दौरान अनमोल बिश्नोई और शुभम लोनकर ने भेजा था। गौतम के अलावा छह अन्य लोगों के इकबालिया बयान 26 आरोपियों के खिलाफ विशेष मकोका अदालत में दायर 4500 पन्नों की चार्जशीट का हिस्सा हैं। शुभम लोनकर, यासीन अख्तर और अनमोल बिश्नोई को वांछित आरोपी बताया गया है। 180 गवाह, 35 मोबाइल और 5 हथियार जब्त… पढे़ं पूरी खबर…