कहते हैं ना ‘सुबह का भुला अगर शाम को घर आ जायें तो उसे भुला नहीं कहते…’ कुछ ऐसा ही यूपी के आजमगढ़ के रहने वाले एक आईएसआईएस आतंकी की कहानी है। यह आतंकी अब अपनी आतंक की दुनिया को छोड़ वापस घर लौट आना चाहता है।
सूत्रों की मानें तो इस इंडियन आईएसआईएस आतंकी ने अपने घरवालों से संपर्क किया है। इराक में इस्लामिक स्टेट के लिए लड़ रहे इस भारतीय आतंकी ने भारत वापस लौटने की इच्छा जताई है। ख़बर है कि अब उसे खूनी खेल अच्छा नहीं लग रहा, वह आईएसआईएस की गतिविधियों से तंग आ चुका है।
जानकारी के मुताबिक, अब जब इराक से आईएसआईएस का खात्मा करने में जुट गए हैं लोग तो ऐसे में यह इंडियन आईएसआईएस को छोड़ देना चाहता है। शायद वह डर गया है, वह समझ गया है कि उसका खात्मा अब कभी भी हो सकता है।
आतंकी के परिजन सुरक्षा एजेंसियों से संपर्क करके उसकी वापसी की कोशिश कर रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियां उस आतंकी के संपर्क में हैं. आजमगढ़ का रहने वाला ये आतंकी 12वीं पास है. ISIS ज्वाइन करने से पहले वह बिजनेस करता था.
सूत्रों की मानें तो यूपी के आजमगढ़ का आतंक से पुराना कनेक्शन रहा है। दाऊद इब्राहिम से लेकर अबु सलेम तक उसी इलाके के रहने वाले थे।