Azam Khan Comment Controversy: सपा सांसद आजम खान के बीजेपी सांसद रमा देवी पर विवादित बयान के मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक शुक्रवार शाम संपन्न हुई। सूत्रों के हवाले से कुछ टीवी रिपोर्ट्स में बताया गया कि इस बैठक में सभी ने आखिरी फैसला स्पीकर पर छोड़ दिया।

ऐसे में अब बिरला आजम से उनके विवादित बयान को लेकर माफी मांगने के लिए कहा सकते हैं। दरअसल, आजम ने गुरुवार को बार-बार माफी की मांग के बाद भी रमा देवी से माफी नहीं मांगी थी, उल्टा उन्हें प्यारी और छोटी बहन बताने लगे थे। इसी बीच, कहा जा रहा है कि अगर सपा सांसद विवादित बयान के लिए माफी नहीं मांगेंगे, तब वह संसद के इस सत्र के लिए निलंबित हो सकते हैं।

Live Blog

20:49 (IST)26 Jul 2019
आजम के माफी मांग लेने से क्या होगा?- रमा देवी

बीजेपी सांसद रमा देवी ने शुक्रवार को इस मसले पर एक टीवी डिबेट में कहा- आजम खान के माफी मांगने से कुछ नहीं होगा। मैं चाहती हूं कि आजम ने एक (बयान दिया) के बाद दूसरी गलती (माफी न मांगकर वॉकआउट) की और अब वह उन्हें सदन में तीसरी गलती गलती नहीं करने दूंगी। मेरी अध्यक्ष महोदय से गुजारिश है कि आजम खान पर कड़ा ऐक्शन लें।

20:04 (IST)26 Jul 2019
क्या कहा था सपा सांसद ने, जिस पर मचा है बवाल

सात अगस्त, 2019 तक संसद का यह सत्र चलेगा, जबकि गुरुवार (25 जुलाई, 2019) को संसद के निचले सदन में चर्चा के दौरान आजम इधर-उधर देखकर अपनी बात कह रहे थे, जिस पर रमा देवी ने उन्हें टोका था। सपा सांसद ने इसी पर कहा था, "मुझे तो आप इतनी अच्छी लगती हैं कि मैं आपकी आंखों में आंखें डाले रहूं।" आजम के यह कहते ही सदन में हो-हल्ला होने लगा था, जिसके बाद रमा देवी ने भी सपा नेता के बयान पर उनकी आलोचना की थी। सदन की कार्यवाही से भी उस हिस्से (विवादित बयान) को हटवा दिया गया था।

19:04 (IST)26 Jul 2019
माफी पर राजी हुए आजम तब क्या होगा?

सूत्रों के मुताबिक, आजम अगर माफी मांगने पर राजी हुए, तो स्पीकर सदन में उन्हें बुलाएंगे। सोमवार यानी 29 जुलाई को वह अपने विवादित बयान के लिए माफी मांगेंगे, पर वह माफी के लिए राजी नहीं हुए उस स्थिति में स्पीकर उनके खिलाफ बड़ा ऐक्शन ले सकते हैं।

18:51 (IST)26 Jul 2019
'स्पीकर आजम को माफी मांगने के लिए कहेंगे'

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि भाजपा सांसद रमा देवी के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सपा सदस्य आजम खान से सदन में माफी मांगने के लिए कहेंगे। लोकसभा के स्पीकर की अध्यक्षता में विभिन्न दलों के नेताओं की बैठक में यह तय हुआ कि खान को माफी मांगना चाहिए या फिर वह कार्रवाई के लिये तैयार रहें।

जोशी के मुताबिक, ‘‘ स्पीकर द्वारा आजम खान से रमा देवी के प्रति उनकी टिप्पणी के लिये सदन में बिना शर्त माफी मांगने के लिए कहा जाएगा। अगर वह (आजम) ऐसा नहीं करते हैं, तब स्पीकर को आगे की कार्रवाई के लिए अधिकृत किया गया है।’’

लोकसभा में भाजपा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राकांपा सहित सभी दलों ने गुरूवार को पीठासीन सभापति रमा देवी के बारे में सपा सांसद आजम खान की टिप्पणी की शुक्रवार को पार्टी लाइन से हटकर कड़ी भर्त्सना करते हुए इसे ‘कुटिल, दुर्भावनापूर्ण, अपमानजनक’ बताया तथा स्पीकर से इस मामले में ‘कठोरतम’ कार्रवाई करने की मांग की।

17:05 (IST)26 Jul 2019
BJP सांसद पर आजम की टिप्पणी पर कई दलों ने कहा- हो सख्त कार्रवाई

लोकसभा में भाजपा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राकांपा सहित सभी दलों ने गुरूवार को पीठासीन सभापति रमा देवी के बारे में आजम खान की टिप्पणी की पार्टी लाइन से हटकर कड़ी निंदा की और स्पीकर से इस मामले में कठोर कार्रवाई करने की मांग की। इसी मामले पर शून्यकाल में निचले सदन में विभिन्न दलों की महिला सांसदों समेत दलों के नेताओं ने अपनी बात रखी। महिला सांसदों ने स्पीकर से ऐसी कार्रवाई करने की मांग की जो ‘नजीर’ बन सके। विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि या तो आजम खान इसके लिए माफी मांगे या उन्हें निलंबित कर दिया जाए।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विभिन्न दलों के नेताओं एवं सदस्यों की इस मुद्दे बात सुनने के बाद अंत में कहा कि वह सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर इस बारे में कोई निर्णय करेंगे। लोकसभा सदस्य आजम खान के आचरण पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह पुरुषों समेत सभी सांसदों पर ‘‘धब्बा’’ है।

17:02 (IST)26 Jul 2019
आजम की टिप्पणी पर कार्रवाई के लिए स्पीकर को अधिकृत करने वाला प्रस्ताव हो सकता है पास

पीठासीन सभापति रमा देवी के खिलाफ टिप्पणी पर सपा सदस्य आजम खान के खिलाफ ‘‘नजीर’’ पेश करने वाली कार्रवाई करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अधिकृत करने के लिए लोकसभा एक प्रस्ताव पारित कर सकती है। सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि विभिन्न दलों के नेताओं की राय है कि यह संदेश जाना चाहिए कि महिलाओं की गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली इस तरह की कार्रवाई के प्रति लोकसभा का रवैया कतई बर्दाश्त नहीं करने वाला है।

संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी प्रस्ताव रख सकते हैं और विभिन्न दलों के नेता इसका समर्थन कर सकते हैं। इससे पहले, लोकसभा में भाजपा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राकांपा सहित सभी दलों ने गुरूवार को पीठासीन सभापति रमा देवी के बारे में आजम खान की टिप्पणी की पार्टी लाइन से हटकर कड़ी निंदा की और स्पीकर से इस मामले में कठोरतम कार्रवाई करने की मांग की।

16:57 (IST)26 Jul 2019
मायावती बोलीं- आजम का बयान महिलाओं की गरिमा के खिलाफ, सभी औरतों से मांगें माफी

बसपा सुप्रीमो मायावती ने आजम द्वारा रमा देवी पर दिए गए बयान को लेकर कहा है कि सपा नेता का बयान महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है। वह ठेस पहुंचाने वाला है और उसकी निंदा की जानी चाहिए। उन्हें न केवल लोकसभा से माफी मांगनी चाहिए, बल्कि सभी महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।