Ayushman Bharat Card: दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच ‘वाक युद्ध’ चल रहा है। अब दिल्ली में बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि राजधानी में आयुष्मान भारत स्कीम को लागू करवाने के लिए हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की गई है।

न्यूज एजेंसी PTI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली बीजेपी के सांसदों ने हाईकोर्ट में आम आदमी पार्टी सरकार के राजधानी में आयुष्मान भारत हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम न लागू करने के खिलाफ एक रिट याचिका दायर की है।

बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर लाखों दिल्ली वालों को योग्य होने के बाद भी केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत स्कीम का फायदा न लेने देने का आरोप लगाया।

Ayushman Card: घर बैठे बनवाएं आयुष्मान कार्ड, बेहद सिंपल है तरीका

वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा में पहले घोषणा की थी कि राष्ट्रीय राजधानी में आयुष्मान भारत योजना लागू की जाएगी। आम आदमी पार्टी पर वादे से मुकरने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी अब इस स्कीम को राजधानी में लागू करवाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेगी, जिससे बुजुर्गों और अन्य योग्य लोगों को इसका फायदा मिल सके।

Ayushman Bharat PMJAY: किन लोगों को मिलता है 5 लाख रुपये कवरेज?

आयुष्मान भारत योजना को लेकर क्या है AAP का रुख?

मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम में राजधानी दिल्ली और बंगाल पर राजनीति के तहत आयुष्मान भारत योजना लागू न करने का आरोप लगाया था। इसके बाद से लगातार केंद्र सरकार की इस योजना पर सवाल उठा रही है। बुधवार को आम आदमी पार्टी की नेता और प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को एक ‘घोटाला’ बताया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली के हेल्थ मॉडल की स्टडी करनी चाहिए। प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “स्वास्थ्य आम आदमी पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। हमने स्वास्थ्य का ऐसा मॉडल पेश किया है कि कोफी अन्नान (UN के पूर्व महासचिव) तक ने हमारी प्रशंसा की है और प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान भारत के तहत एक घोटाला पेश किया है… कैग को इस घोटाले के बारे में बोलना होगा।”

प्रियंका कक्कड़ ने दावा किया कि आयुष्मान भारत में शामिल किए गए 27,000 अस्पतालों में से केवल 7,000 कागजों पर मौजूद हैं और 4,000 अस्पतालों ने इस योजना के तहत किसी मरीज को भर्ती नहीं किया है।