Ayodhya Ram Mandir-Babri Masjid Case Verdict :अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में विवादित स्थल पर राम मंदिर बनाने के लिए हरी झंडी दे दी है। इसके बाद से देश में सौहार्द कायम रखने की अपील की जा रही है। इस बीच संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि हमें झगड़ा और विवाद खत्म करना है। भागवत ने अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और देश की जनता से भाईचारा एवं शांति कायम रखने की अपील की है।
एनडीटीवी के मुताबिक शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आयोजित प्रेसकॉन्फ्रेंस के बाद जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक से पूछा गया कि क्या अयोध्या के बाद अब वाराणसी और मथुरा को लेकर आंदोलन किया जाएगा? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “संघ आंदोलन नहीं करता, मनुष्य निर्माण करता है। हम वही करेंगे।”
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा ,‘‘अतीत की सभी बातों को भुलाकर हम सभी मिलकर रामजन्मभूमि पर भव्य राममंदिर के निर्माण में अपने कर्तव्य का पालन करेंगे ।’’ अयोध्या के बाद काशी और मथुरा में भावी योजना के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा ,‘‘ संघ आंदोलन नहीं करता , संघ का काम मनुष्य निर्माण है । कुछ ऐतिहासिक पृष्ठभूमि रही है , मेरे अखिल भारतीय पदाधिकारी बनने के पहले , उसके कारण संघ इस (रामजन्मभूमि) आंदोलन में एक संगठन के नाते जुड़ गया जो एक अपवाद है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ आगे हम मनुष्य निर्माण के कारण में जुड़ जायेंगे । आंदोलन के विषय हमारे विषय नहीं रहते तो हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते ।’’
पांच एकड भूमि सुन्नी वक्फ बोर्ड को देने के न्यायालय के फैसले पर प्रतिक्रिया के सवाल पर संघ प्रमुख ने कहा ,‘‘यह न्यायालय का निर्णय है । इसे हम स्वीकार करते हैं । मैने विजयादशमी के भाषण में भी कहा था कि हम फैसला मानेंगे और हम मान रहे हैं । हमें विवाद समाप्त करना है ।’’
मुस्लिमों के लिये उनका क्या संदेश होगा, इस सवाल पर भागवत ने कहा,‘‘ भारत का नागरिक तो भारत का नागरिक है , उसमें हिंदू, मुस्लिम के लिये अलग संदेश क्यों । हम सबको मिलकर रहना है, देश को आगे बढ़ाना है। यह सदा सर्वदा के लिये हमारा संदेश है।’’ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य जफरयाब जिलानी ने न्यायालय के फैसले पर असंतोष जताते हुए कहा है कि इस मामले में पुर्निवचार याचिका दायर करने पर विचार किया जाएगा। इस बारे में पूछने पर भागवत ने कोई प्रतिक्रिया नहीं देते हुए कहा ,‘‘जिन्होंने कहा है, आप उनसे पूछिये ।’’ रामजन्मभूमि न्यास के भविष्य के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी पक्षों को मिलकर राममंदिर बनाने के लिये काम करना है ।