अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां और तेज हो गई हैं। मुख्य कार्यक्रम 22 जनवरी को होगा, लेकिन 16 जनवरी से ही दूसरे अनुष्ठान और भजन-कीर्तन शुरू हो जाएंगे। ऐसे में अब केवल 10 दिन का ही समय और बचा है। रविवार को अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने श्रीराम जन्मभूमि परिसर का दौरा कर तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा, ”मैंने यहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है…। यहां तैयारियां अंतिम चरण में हैं। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं होगी। काम भले ही चल रहा हो, लेकिन ये काम हम रात में करेंगे, ताकि दिन में भक्तों को कोई असुविधा न हो…।”

आठ हजार से ज्यादा लोगों को समारोह में बुलाया गया है

नृपेंद्र मिश्रा ने कहा, “मैंने यहां मंदिर मार्ग की तैयारी, मंदिर मार्ग पर लगे गेट, श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई कैनोपी आदि का जायजा लिया… यहां की तैयारी लगभग अपने अंतिम चरण पर है…।” उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर 2024 को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से जुड़े सभी तरह के कार्य को पूरा करने की डेडलाइन तय की गई है। इस तिथि तक सब कुछ अंतिम रूप से प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए आठ हजार से ज्यादा विशिष्ट लोगों और संत-महात्माओं को आमंत्रित किया गया है। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे।

15 से लेकर 22 जनवरी तक मंदिरों में होंगे विशेष आयोजन

अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले यूपी के सभी जिलों में भगवान राम, भगवान हनुमान और महर्षि वाल्मिकी के मंदिरों में रामायण पाठ, भजन, कीर्तन आदि का आयोजन किया जाएगा। यूपी सरकार की ओर से इसके लिए अपील की गई है। साथ ही सभी जिलों में जिला प्रशासन को भी इसके लिए निर्देश दिए गये हैं। 15 जनवरी को मकर संक्रांति से लेकर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन तक यह रामायण पाठ, भजन, कीर्तन आदि चलते रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को देशभर में दीपावली उत्सव मनाने का आह्वान किया है।

इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे पार्टी के नेताओं के साथ अयोध्या में कारसेवक पुरम पहुंचे। उन्होंने 11 करोड़ रुपये का चेक राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को सौंपा। उन्होंने कहा कि यह रकम श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में डाल दिया गया है। उन्होंने इस अपने राज्य की ओर से इसे एक छोटा सा योगदान बताया।

इस बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय से मुलाकात पर अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निदेशक विनोद कुमार ने बताया, “प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर मैंने मुलाकात की थी। हमारे ऊपर भी दबाव है। उस दिन बहुत सारे चार्टर्ड प्लेन आने वाले हैं….। आने वाले वक्त में उड़ानों की संख्या बढ़ेगी। अहमदाबाद से अकासा एयरलाइन ने भी हमसे संपर्क किया है।”