पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज अयोध्या पर फैसले के साथ ही 9 नवंबर की ये तारीख हमें साथ रहकर आगे बढ़ने की सीख भी दे ही है। आज के दिन का संदेश जोड़ने का है-जुड़ने का है और मिलकर जीने का है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया ये तो मानती है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश है, लेकिन आज दुनिया ने ये भी जान लिया है कि भारत का लोकतंत्र कितना जीवंत और मजबूत है।
अयोध्या के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद (Ram Mandi Vs Babri Masjid) से जुड़े ऐतिहासिक जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला (Supreme Court Decision) आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने रामलला विराजमान को मुख्य पक्षकार माना है। वहीं निर्मोही अखाड़े के दावे को खारिज कर दिया गया है। निर्मोही अखाड़े को सेवायत का अधिकार नहीं था। सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक मस्जिद के नीचे विशाल रचना थी, जो इस्लामिक नहीं थी।
शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘मैं भी लालकृष्ण आडवाणी जी से मिलने जाऊंगा और उन्हें बधाई दूंगा। उन्होंने ही इसके लिए रथ यात्रा निकाली थी। मैं उनसे आशीर्वाद लूंगा। आज का दिन देश के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। सभी ने फैसले को स्वीकार किया। मैं 24 नवंबर को अयोध्या भी जाऊंगा।’
उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जफर फारूकी ने कहा, ‘हम विनम्रता के साथ सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करते हैं। मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि सुन्नी वक्फ बोर्ड सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पीटिशन नहीं दाखिल करेगा, न ही क्यूरेटिव पीटिशन लगाई जाएगी।’
Hindi News Today, 09 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
अयोध्या की 2.77 एकड़ जमीन अब रामलला विराजमान को सौंप दी गई है। जम्मू-कश्मीर में धारा-144 लागू है। जम्मू और रियासी से तस्वीरें सामने आई हैं।
Highlights
राम जन्मभूमि आंदोलन के शिल्पकार एवं भाजपा के वयोवृद्ध नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने शनिवार को कहा कि वह पूरे दिल से अयोध्या मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय के आए फैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके रुख की पुष्टि हुई है और वह खुद को धन्य मानते हैं।
आडवाणी ने बयान जारी कर कहा, ‘‘ अयोध्या के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय के पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ की ओर से दिए गए ऐतिहासिक फैसले का खुले दिल से स्वागत करने के लिए मैं देशवासियों के साथ खड़ा हूं।’’
अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद भोपाल में जिला प्रशासन ने जुलूस, विरोध प्रदर्शन और रैलियों के लिए जारी सभी अनुमतियां आगामी 30 नवंबर तक रद्द कर दी हैं।
भोपाल जिला प्रशासन ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। आदेश में लिखा गया है, ‘‘नौ नवंबर से 30 नवंबर 2019 के बीच जुलूस, धरना, विरोध, रैलियां आदि के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (एडीएम) और अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) द्वारा जारी की गई सभी अनुमति रद्द कर दी गई हैं।’’
धानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में कहा कि पूरी दुनिया ये तो मानती है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश है, लेकिन आज दुनिया ने ये भी जान लिया है कि भारत का लोकतंत्र कितना जीवंत और मजबूत है।
सुप्रीम कोर्ट ने आज ही अयोध्या केस में राम लला के पक्ष में फैसला सुनाया है। ऐसे पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन काफी मायने रखता है। शाम 6 बजे PM मोदी देश को करेंगे संबोधित।
शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मैं भी लालकृष्ण आडवाणी जी से मिलने जाऊंगा और उन्हें बधाई दूंगा। उन्होंने ही इसके लिए रथ यात्रा निकाली थी। मैं उनसे आशीर्वाद लूंगा। आज का दिन देश के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। सभी ने फैसले को स्वीकार किया। मैं 24 नवंबर को अयोध्या भी जाऊंगा।'
उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जफर फारूकी ने कहा, 'हम विनम्रता के साथ सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करते हैं। मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि सुन्नी वक्फ बोर्ड सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पीटिशन नहीं दाखिल करेगा, न ही क्यूरेटिव पीटिशन लगाई जाएगी।'
महाराष्ट्र नवनिर्माण चीफ प्रमुख राज ठाकरे ने कहा, 'आज मैं खुश हूं। जिन कारसेवकों ने संघर्ष और त्याग और संघर्ष किया, उनकी मेहनत बेकार नहीं गई। राम मंदिर जल्द से जल्द बनना चाहिए। राम मंदिर के साथ-साथ राम राज्य भी आना चाहिए।'
अयोध्या पर फैसले को लेकर अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान सैयद जैनुल आबेदीन ने कहा, 'किसी की हार या जीत नहीं हुई। हमें सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वीकर करना चाहिए। जो भी हुआ वह राष्ट्र के हित में हुआ और अब इस विवाद को यहीं खत्म कर दिया जाना चाहिए।'
बाबा रामदेव ने कहा, 'यह ऐतिहासिक फैसला है। एक भव्य मंदिर बनाया जाएगा। मुस्लिम पक्ष को पांच एकड़ जमीन देने का फैसला भी स्वागत योग्य है। मेरा मानना है कि हिंदू भाइयों को भी मस्जिद निर्माण में मदद करनी चाहिए।'
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, 'यह मामला दशकों से चल रहा था और अब यह सही नतीजे पर पहुंचा है। यह किसी की भी जीत या हार के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। हम शांति के प्रयासों के लिए सभी का स्वागत करते हैं।'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मसले पर सिलसिलेवार ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, 'मुझे पूर्ण विश्वास है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया यह ऐतिहासिक निर्णय अपने आप में एक मील का पत्थर साबित होगा है। यह निर्णय भारत की एकता, अखंडता और महान संस्कृति को और बल प्रदान करेगा।'
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विश्व हिंदू परिषद के पूर्व प्रमुख प्रवीण तोगड़िया ने बयान देते हुए कहा- लाखों कार्यकर्ताओं को सलाम।
निर्मोही अखाड़ा के प्रवक्ता कार्तिक चोपड़ा ने कहा, 'हमारे डेढ़ सौ सालों के संघर्ष को सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान में लिया है और केंद्र सरकार को श्री राम जन्मस्थान मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया है। इसमें निर्मोही अखाड़ा को भी प्रतिनिधित्व देने के लिए कहा है।'
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मुस्लिम पक्ष के वकील जफरयाब जिलानी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो फैसले से संतुष्ट नहीं हैं और सुन्नी वक्फ बोर्ड इस फैसले के खिलाफ अपील करेगा। हालांकि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने और शांति बनाए रखने की अपील की।
अयोध्या विवाद पर फैसले के बीच सुप्रीम कोर्ट के बाहर कुछ वकीलों ने 'जय श्री राम' के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसी बीच कुछ वकीलों ने हस्तक्षेप कर उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।
Rajasthan: राजस्थान के श्रीगंगानगर में सीआरपीसी की धारा 144 लागू हुई। 19 नवंबर तक यहां निषेधाज्ञा लागू रहेगी।
बिहार सीएम नीतीश कुमार ने अयोध्या विवाद पर फैसले के बीच अपील करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान हर किसी को करना चाहिए। इस पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का नकारात्मक माहौल न बनाएं।
Ajmer: अयोध्या के जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के अहम फैसले के चलते राजस्थान के अजमेर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। सभी स्कूल-कॉलेज आज बंद रखे जाएंगे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, 'मैं उत्तराखंड के लोगों से अपील करता हूं कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें। किसी तरह की अफवाह या आपत्तिजनक टिप्पणी न फैलाएं।'
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'हम शांति के पक्ष में शुरू से हैं, मैं बराबर शांति का पुजारी हूं। हम सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए।'
लखनऊः अयोध्या विवाद के मद्देनजर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की।
दिल्ली पुलिस ने कहा, 'माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर होने वाली गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी।'
Delhi: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने भी अमित शाह के साथ उच्च स्तरीय बैठक में शिरकत की।
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर प्रशासन के सूचना एवं जन संपर्क विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि धारा 144 लगा दी गई है। 9 नवंबर की मध्य रात्रि से ही यहां निषेधाज्ञा जारी कर दी गई है। अगले आदेश तक पूरे जम्मू-कश्मीर में स्कूलों की भी छुट्टी घोषित की गई है। जम्मू के सभी 10 जिलों में धारा 144 लागू है।
अयोध्या पर फैसले के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अस्थाई जेल बनाई है। पूरे देश में सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है।
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर में पांच जजों की बेंच ऐतिहासिक फैसला सुनाएगी।
Ayodhya Verdict: सुप्रीम कोर्ट में सुरक्षा के लिए तैनात जवानों को दिशानिर्देश दिए गए। अयोध्या विवाद को लेकर थोड़ी देर बाद सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच फैसला सुनाएगी।
कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने अयोध्या विवाद पर फैसले के मद्देनजर ने कहा कि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति पर सेंट्रल ऑफिस में बना कंट्रोल रूम नजर रखेगा। पुलिस की तरफ से बस ऑपरेशन में विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर सभी अधिकारियों को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।
अयोध्या विवाद पर फैसलाः राजस्थान सरकार ने सभी स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी कर दी है। भरतपुर में रविवार शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई है।
अयोध्या में जन्मभूमि पर बने अस्थायी राम मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास ने कहा, 'मेरी अपील है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें और शांति बनाए रखें। प्रधानमंत्री ने ठीक कहा है कि अयोध्या पर फैसला न किसी की हार है और न किसी की जीत।'
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस मामले में बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'हमें न्यायपालिका में पूरा भरोसा है। मैं सभी से अपील करता हूं कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करें और शांति बनाए रखें।'
अयोध्या के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद (Ram Mandi Vs Babri Masjid) से जुड़े ऐतिहासिक जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला (Supreme Court Decision) थोड़ी देर में आने वाला है। यह फैसला शनिवार (9 नवंबर) को सुबह साढ़े 10 बजे सुनाया जाएगा। इस मामले में सुन्नी वक्फ बोर्ड (Sunni Waqf Board), निर्मोही अखाड़ा (Nirmohi Akhara) और रामलला (Ramlala) तीनों पक्षों के बीच विवाद है।