Ayodhya Ram Mandir-
अयोध्या पर फैसला: दरअसल, बुधवार को रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर 40 दिन मैराथन सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इसपर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। जिसके बाद बाद कांग्रेस नेता सिंघवी ने कहा कि उनकी पार्टी अयोध्या मसले पर फैसला सुरक्षित रखने पर कहा कि देश की शीर्ष अदालत ही इस मुद्दे पर अंतिम एवं व्यापक रूप से स्वीकार्य निर्णय दे सकती है। उन्होंने कहा कि कोई मध्यस्थता समिति, या कोई सरकार, विपक्ष आदि अयोध्या मुद्दे को हल नहीं कर सकता।
Hindi News Today, 17 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नाथूराम और राम: सिंघवी ने एक ट्वीट में लिखा कि राम मंदिर, मस्जिद का मुद्दा, बाबरी मुद्दा इन सभी का सबसे अच्छा समाधान सुप्रीम कोर्ट ही कर सकता है। उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोगों के मुंह में राम है लेकिन मन में नाथूराम है।
सिंघवी का ट्वीट: कांग्रेस नेता ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि कुछ चैनल जो हकीकत में पत्रकारिता नहीं करते वे मेरे इस ट्वीट को तोड़-मरोड़कर पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि सच्चे राम भक्त कभी गांधी विरोधी और नाथूराम गोडसे का समर्थन नहीं करेंगे।