अयोध्या-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट लिखने पर इंदौर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक का नाम जितेंद्र चौहान है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्य भुपेंद्र सिंह कुशवाह ने चौहान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

शिकायत में कुशवाह ने कहा है कि जितेंद्र चौहान की फेसबुक पोस्ट में हिंदू भगवान के खिलाफ आपत्तिजनत बातें कही गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि इस पोस्ट के जरिए न सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के जजों का अनादर किया गया है बल्कि भगवान राम का अनादर किया गया है। कुशवाह ने यह शिकायत कनाडिया पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्य की इस शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। पुलिस ने चौहान को धर्म का अनादर और धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पहली बार नहीं है जब चौहान के खिलाफ ऐसी शिकायत दर्ज हुई हों। इससे पहले भी मध्य प्रदेश की साइबर पुलिस चौहान को आपत्तिजनक पोस्ट के लिए गिरफ्तार कर चुकी है।

वहीं उत्तर प्रदेश में भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले और बाद में अब तक 99 लोगों को आपत्तिजनक पोस्ट के लिए गिरफ्तार किया जा चुका है। यही नहीं कुल 65 मुकदमें भी दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने यह जानकारी दी।