अनामिका सिंह
अयोध्या श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पूरी अयोध्या सहित देशभर के मंदिरों को सजाने का काम बड़े जोरों पर है। जिससे पूरे देश में फूलों की मांग काफी अधिक बढ़ गई है। अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर को सजाने के लिए देश की सबसे बड़ी फूल मंडी दिल्ली के गाजीपुर से बीते 3-4 दिनों से रोजाना फूल अयोध्या भेजे जा रहे हैं। यही नहीं दिल्ली के बड़े मंदिरों को सजाने के लिए भी मंदिर प्रशासनों द्वारा गाजीपुर मंडी में फूलों की अग्रिम बुकिंग फूल व्यापारियों के पास करवाई जा रही है। मांग बढ़ने के साथ फूलों की कीमत ने भी छलांग लगाई है। फूलों की कीमत में जहां 5 गुना इजाफा हुआ है, वहीं आवक 30-40 फीसद बढ़ी है।
बता दें कि इस समय गाजीपुर मंडी में कोलकाता, उज्जैन, उत्तर प्रदेश, बंगलुरु, इंदौर, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा सहित कई इलाकों से फूलों की आवक काफी तेज है। इसके साथ ही थाइलैंड व हालैंड से भी फूल बड़ी मात्रा में आ रहे हैं। करीब 80-90 तरह के फूलों की प्रजातियां आजकल मंडी में देखने को मिल रही है लेकिन सर्वाधिक मांग कोलकाता कौड़ी, रजनीगंधा, गुलाब, कोलकाता गेंदा, लिली, आर्किड, कोरोनेशन, जरवेरा व एंथुरियम की है। जोकि सजावट में विशेष तौर पर प्रयोग किए जाते हैं।
रोजाना अयोध्या भेजे जा रहे हैं 2-4 कंटेनर फूल
गाजीपुर मंडी के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि गाजीपुर मंडी से अयोध्या बीते 3-4 दिनों से रोजाना फूल भेजे जा रहे हैं और रोजाना मांग के अनुसार कम से कम 2-4 कंटेनर फूल जा रहे हैं। इनमें सर्वाधिक मांग कोलकाता कौड़ी, गुलाब की पंखुडियों व कई विदेशी फूलों की हैं जो विशेष रूप से सजाने, रंगोली बनाने व पुष्पवर्षा के काम आते हैं। फूलों की मांग लगातार बढ़ती चली जा रही है और आवक भी बढ़ रही है।