आधार कार्ड भारत में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। यह आज के दौर में न सिर्फ वयस्क लोगों के लिए बनाया जा रहा है बल्कि पांच साल से कम व नवजात बच्चों के लिए भी जारी किया जा रहा है। पहचान के तौर पर इसका सबसे अधिक उपयोग किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर बाल आधार कार्ड के दस्तावेजों को लेकर नियम में कुछ बदलावा किया गया है। वहीं UIDAI के सीईओ सौरभ गर्ग ने एक कार्यक्रम में कह कि हर दिन पांच करोड़ से अधिक आधार प्रमाणीकरण हो रहा है और भुगतान प्रणाली (एईपीएस) के माध्यम से हर महीने 40 करोड़ से अधिक बैंकिंग लेनदेन हो रहे हैं।
IAMAI द्वारा आयोजित इंडिया डिजिटल समिट 2022 के 16 वें संस्करण में बोलते हुए कहा कि ऑफ़लाइन प्रमाणीकरण संख्या 5 करोड़ से अधिक है। उन्होंने कहा कि ऑफलाइन व्यवस्था उनके लिए की गई है, जो ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाते हैं। ऑफलाइन सत्यापन प्रक्रिया के लिए कोई चार्ज नहीं देना होता है। उन्होंने कहा कि आधार एक सार्वजनिक बुनियादी ढांचा है, जिसका उद्देश्य सभी लोगों को एक पहचान दिलाना है।
उन्होंने कहा कि आधार प्रमाणीकरण व्यक्तिगत नागरिकों के लिए मुफ़्त है और हमेशा मुफ़्त रहेगा। हालाकि यूआईडीएआई ने हाल ही में प्रमाणीकरण की लागत को 20 रुपये प्रति से घटाकर 3 रुपये प्रति कर दिया है, ताकि कंपनियों को कई सेवाओं और लाभों के माध्यम से लोगों को बेहतर जीवन शैली प्रदान करने के लिए अपने बुनियादी ढांचे का उपयोग करने की अनुमति मिल सके।
क्या हुआ बाल आधार कार्ड में बदलाव
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई), जो आधार कार्ड जारी करता है, वह बाल आधार कार्ड को लेकर अब नियमों में बदलाव किया है। माता-पिता अब अपने बच्चे के आधार कार्ड के लिए अस्पताल का प्रमाण पत्र या पर्ची प्रदान करके आवेदन कर सकते हैं जहां बच्चे का जन्म हुआ था। यूआईडीएआई के मुताबिक, पांच साल से कम उम्र के बच्चे बाल आधार के लिए पात्र हैं, और अब पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक्स की आवश्यकता नहीं है। जब बच्चा पांच साल की उम्र तक पहुंच जाता है, तो बायोमेट्रिक की आवश्यकता होगी। उसके बाद, मुख्य आधार कार्ड के समान एक बच्चा आधार कार्ड जारी किया जाएगा।
बाल आधार कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज
- सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण आवेदक का बच्चा भारत का नागरिक होना चाहिए।
- पंजीकरण के समय युवा की आयु पांच वर्ष से कम होनी चाहिए।
- पंजीकरण के लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र भी आवश्यक है। इसके अलावा पता का एक प्रूफ होना चाहिए।
- माता-पिता का आधार कार्ड नंबर।
- बच्चे की एक पासपोर्ट साइज फोटो और फोन नंबर होना चाहिए।
- निर्धारित नियुक्ति के दिन, पहचान के प्रमाण (POI), पते का प्रमाण (POA), संबंध का प्रमाण (POR), और जन्म तिथि (DOB) सहित, संबंधित दस्तावेज नामांकन केंद्र जाना होगा।
- आपके सभी कागजी कार्रवाई की जांच एक अधिकारी द्वारा की जाएगी।