Atul Subhash Case: अतुल सुभाष सुसाइड केस में बेंगलुरु पुलिस ने अतुल सुभाष के भाई विकास ने FIR दर्ज कराई थी। इसके चलते अब पुलिस की एक टीम जौनपुर में है और आरोपियों की तलाश कर रहे हैं लेकिन फिलहाल सभी आरोपी फरार है। पुलिस ने अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, अतुल सुभाष केस में उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पिछले तीन दिन से हैं। पुलिस टीम सभी सबूत जुटाने के लिए बैंगलोर पुलिस CJM कोर्ट पहुंची। सभी सबूत जुटाने और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए बैंगलोर पुलिस पिछले 3 दिनों से जौनपुर में रुकी हुई है। आरोपी अभी भी फरार है।

आज की बड़ी खबरें

पुलिस ने निकिता के घर पर चिपकाया नोटिस

चर्चित अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में जौनपुर स्थित उसकी आरोपी पत्नी निकिता सिंघानिया के घर पहुंच कर बेंगलुरु पुलिस ने दीवार पर नोटिस चिपकाया। इसमें तीन दिनों के भीतर बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन, कडुबीसनहल्ली में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।

बेंगलुरू पुलिस ने दी निकिता और उसके परिजनों को चेतावनी

सीजेएम कोर्ट पहुंची थी पुलिस

बता दें कि बिहार के समस्तीपुर के मूल निवासी इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले में जांच की गति को तेज किया गया है। शुक्रवार को एसआई रंजीत कुमार के नेतृत्व में टीम ने कई स्थानों से साक्ष्य जुटाए थे। आज कर्नाटक पुलिस की टीम जौनपुर के सीजेएम कोर्ट पहुंची है।

जमानत के लिए लगाई है अर्जी

अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में कर्नाटक पुलिस की टीम ने आरोपी पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिजनों को 3 दिनों के भीतर पेश होकर बयान दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। दूसरी ओर खबरें ये भी हैं कि पुलिस के एक्शन के बीच निकिता सिंघानिया की ओर से इलाहाबाद हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर किए जाने का मामला सामने आया है।

गिरफ्तारी से बचने के लिए निकिता सिंघानिया और उसके परिजन लगातार प्रयास कर रहे हैं। अब यह देखना होगा कि कोर्ट से उन्हें राहत मिलेगी या नहीं। जुर्म से जुड़ी अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।