Honeymoon Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपियों पर हमले की कोशिश हुई है, यह घटना इंदौर एयरपोर्ट की है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल चल रहा है। असल में एक शख्स वीडियो में दावा कर रहा है कि उसने एयरपोर्ट पर एक आरोपी को थप्पड़ मारा है और इसका कोई पछतावा नहीं है।

किसने मारा है थप्पड़?

असल में सुशील लखवानी नाम के शख्स ने थप्पड़ मारा है। वो कहता है कि मैंने मारा है क्योंकि मुझे इस बात का बहुत गुस्सा है कि इंदौर के एक लड़के की हत्या कर दी गई। इन आरोपियों को फांसी मिलनी चाहिए। उस लड़की ने पूरी प्लानिंग के तहत हत्या को अंजाम दिया।

क्राइम सीन होगा रीक्रिएट

अब जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस चारों ही आरोपियों को शिलांग लेकर जाएगी। कल बुधवार को सोनम की शिलांग कोर्ट में पेशी भी होनी है, खबर तो यह भी है कि उसे क्राइम सीन पर भी लेकर जाएंगे, पूरे सीन को ही रीक्रिएट किया जाएगा। अभी तक सोनम ने इस हत्याकांड पर कोई टिप्पणी नहीं दी है, मीडिया के सामने उसका कोई बयान सामने नहीं आया है। एक वीडियो जरूर उसके मेडिकल के वक्त का सामने आया था जिसमें सोनम हाथ जोड़े खड़ी थी।

आरोपियों के लिए सोनम ने करवाई थी ट्रेन

वैसे इस मामले में पुलिस ने भी कई बड़े खुलासे किए हैं। बताया जा रहा है कि सोनम ने राजा के साथ तो अपनी फ्लाइट की टिकट करवाई थी, दूसरे आरोपियों को भी ट्रेन के जरिए मेघालय लाया गया था। वहां भी सोनम ने ही राजा की मूवमेंट की हर डिटेल दूसरे आरोपियों को लगातार दी थी। उसी वजह से एक खास जगह पर राजा की हत्या की गई। अभी के लिए पुलिस सोनम से कई सवालों को लेकर पूछताछ करने वाली है। पुलिस ये सवाल सोनम से पूछ सकती है-

सवाल नंबर 1- जब प्यार राज से किया तो शादी राजा से क्यों?

सवाल नंबर 2- क्या सोनम के परिवार को अफेयर की जानकारी पहले से थी?

सवाल नंबर 3- क्या राज किसी तरह से सोनम को ब्लैकमेल कर रहा था?

सवाल नंबर 4- राजा को मारने के लिए किलर कैसे मिले?

सवाल नंबर 5- क्या किसी दबाव में आकर इस हत्या को अंजाम दिया?