Delhi CM Atishi: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के बाद अब आतिशी का राज शुरू हो गया है। आतिशी ने दिल्ली की सीएम पद की शपथ ले ली है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उन्हें आज राज निवास में सीएम पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई है। आतिशी अरविंद केजरीवाल की सबसे करीबी नेता मानी जाती हैं, जिन्हें केजरीवाल ने भरोसे के साथ चुनाव से ठीक पहले अपनी सीएम की कुर्सी दी है। आतिशी की कैबिनेट में 5 मंत्री शामिल हैं, जिन्होंने आतिशी के साथ ही मंत्री पद की शपथ ली है।
दिल्ली के राज निवास में आतिशी ने सबसे पहले मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाई, जिसके बाद सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन ने मंत्री पद की शपथ ली। आतिशी की कैबिनेट में नया चेहरा मुकेश अहलावत ने शपथ ली है।
अरविंद केजरीवाल भी रहे मौजूद
दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी और आप नेताओं के शपथ ग्रहण समारोह में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे। वे शपथग्रहण में मौजूद दिल्ली बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता के बगल वाली सीट पर बैठे थे, दोनों काफी देर तक बातचीत भी करते नजर आए।
LIVE: आतिशी ने ली सीएम पद की शपथ, सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय बने कैबिनेट मंत्री
इन्हें दिलाई गई मंत्री पद की शपथ
आतिशी की कैबिनेट के लिए 5 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है, जिनमें मुकेश अहलावत एक नया चेहरा हैं।
मंत्री – सौरभ भारद्वाज
मंत्री – गोपाल राय
मंत्री – कैलाश गहलोत
मंत्री – इमरान हुसैन
मंत्री – मुकेश कुमार अहलावत
केजरीवाल की कैबिनेट में मंत्री रहीं थीं आतिशी
बता दें कि आतिशी ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार में शिक्षा मंत्री का पदभार संभाला था। इसके अलावा उनके पास करीब 15 से ज्यादा विभाग थे। आतिशी आम आदमी पार्टी की सीनियर नेताओं में से एक मानी जाती हैं। आतिशी ने सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में सार्वजनिक जीवन की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की।
सुचेता कृपलानी से लेकर आतिशी तक, जानिए भारत में अब तक कितनी महिला CM रहीं; उनमें मुस्लिम कितनी
आतिशी फिलहाल दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उनके पास दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी, संस्कृति और पर्यटन मंत्री का कामकाज था। वह आतिशी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का खास माना जाता है।
मुश्किल समय में बनीं पार्टी की मुखर आवाज
अरविंद केजरीवाल ने जब अपने इस्तीफे के ऐलान किया था, उसी दिन यह कयास लगाए जाने लगे थे कि आतिशी के नाम पर केजरीवाल सहमति जता सकते हैं। अरविंद केजरीवाल से लेकर संजय सिंह मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज नेता जब शराब घोटाले से जुड़े मामले में जेल के अंदर थे, तो आम आदमी पार्टी की सबसे मुखर आवाज के तौर पर आतिशी ही सामने आईं थी।
