Asad Ahmed News: कभी यूपी का सबसे बड़ा माफिया डॉन रहा अतीक अहमद आज पुलिस की शिकंजे में है। अतीक अहमद के लिए हर दिन एक बुरी खबर आ रही है। गुरुवार 13 अप्रैल 2023 का दिन अतीक अहमद शायद ही कभी भूल पाए। अतीक अहमद ने गुरुवार को अपने तीसरे नंबर के बेटे असद को गंवा दिया। असद अहमद को यूपी एसटीएफ की एक टीम ने झांसी के पास एनकाउंटर में ढेर कर दिया।
जिस समय अतीक अहमद के बेटे असद अहमद (Atiq Ahmed Son) के एनकाउंटर में मारे जाने की खबर टीवी चैनल्स और मीडिया वेबसाइट्स पर फ्लैश हुई, उस समय अतीक की प्रयागराज कोर्ट में पेशी हो रही थी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोर्ट में जब अतीक अहमद को उसके बेटे असद के मारे जाने की खबर मिली तो उसे चक्कर आ गए। कुछ देर बाद होश आने पर अतीक कोर्ट में ही रोने लगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अतीक अहमद ने अपने बेटे के एनकाउंटर के लिए खुद को जिम्मेदार मान रहा है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, अतीक अहमद ने कहा कि यह सब उसकी ही वजह से हुआ है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि अतीक अहमद ने अपने बेटे असद अहमद की मिट्टी में जाने की इच्छा जताई थी, जिसे कोर्ट ने नामंजूर कर दिया।
आइए आपको बताते गुरुवार के दिन अतीक अहमद को लेकर दिनभर क्या-क्या खबरें आईं
- गुरुवार सुबह अतीक अहमद औऱ उसके भाई अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड में पेशी के लिए प्रयागराज की एक अदालत में ले जाया गया।
- कोर्ट में यूपी पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को सुबह 11.10 बजे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश गौतम की अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने कोर्ट से अतीक अहमद की 14 दिनों की रिमांड मांगी।
- प्रयागराज कोर्ट में सुनवाई चल ही रही थी कि दोपहर करीब एक बजे खबर आई कि अतीक अहमद के तीसरे नंबर का बेटा असद अहमद झांसी में यूपी एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में मारा गया। एनकाउंटर में शूटर गुलाम के भी मारे जाने की खबर आई।
- मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कोर्ट में जब अतीक अहमद को बेटे के एनकाउंटर की खबर दी गई तो उसे चक्कर आ गए और वो गिर गया। इसके बाद होश आने पर अतीक रोने लगा।
- आज की सुनवाई के बाद प्रयागराज की अदालत ने उमेश पाल हत्या मामले में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को चार दिन की हिरासत में भेज दिया है।