पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम लिखा एक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें शाइस्ता परवीन लिख रही है कि उनके पति अतीक अहमद और देवर अशरफ अहमद के खिलाफ गंभीर साजिश रची जा रही है और उन्हें मारा भी जा सकता है।
लेटर में क्या है?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस लेटर को लेकर दावा है कि यह शाइस्ता परवीन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम लिखा था। जिसमें उनके पति अतीक अहमद और परिवार के अन्य सदस्यों को 24 फरवरी 2023 को हुई उमेशपाल हत्या के मामले में नामजद किए जाने को निराधार बताते हुए इसे गंभीर साजिश बताया गया है।
लेटर में लिखा है ‘महोदय दिनांक 24 फरवरी 2023 को एक अत्यंत दुखद घटना में श्री उमेशपाल एवं उनके पुलिस सुरक्षाकर्मी की दिनदहाड़े हत्या हो गई, उक्त घटना में वादी मुकदमा द्वारा मेरे पति श्री अतीक अहमद जो अहमदाबाद जेल में मई 2019 से बंद हैं, मेरे देवर खालिद अजीम उर्फ अशरफ जो 2020 से यूपी के बरेली जेल में बंद हैं, मुझको और मेरे पुत्रों सहित 9 लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर की गयी है। मेरे पति मेरे देवर और जेल में बंद मेरे बेटे आली और उमर के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। सिसटीवी फूटेज के आधार पर मेरे बेटे अली को शूटर बताया गया है जबकि यह आरोप निराधार हैं’
कथित तौर पर वायरल इस लेटर में शाइस्ता परवीन ने लिखा यह एक राजनीतिक साजिश है। शाइस्ता ने लिखा कि मेरे पति और देवर के पास ऐसा कोई मकसद नहीं था जिसके रहते वह उमेश पाल की हत्या करवाते। यह एक गंभीर साजिश है और इसका पर्दाफाश निष्पक्ष जांच से ही संभव है। प्रयागराज पुलिस आपके मंत्री के दबाव में काम कर रही है। मेरे पति और देवर को रिमांड के बहाने बाहर लाकर उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है।
इस लेटर में शाइस्ता ने प्रयागराज पुलिस पर भी कई सवाल उठाए हैं। आगे लिखा गया है कि मुख्यमंत्री जी विधानसभा में आपके जरिए दिए गए मिट्टी में मिला देंगे वाले बयान से इस साजिश को अंजाम दिए जाने का पूरा अवसर मिल गया है, यदि आपने दखल नहीं दिया तो मेरे पति देवर तथा पुत्रों की हत्या हो जाएगी।