Assam Nagaon Rape Case: असम के नगांव में नाबालिग लड़की से रेप के मुख्य आरोपी की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक, वह आरोपी तफ्फजुल इस्लाम को शनिवार सुबह 3.30 बजे क्राइम सीन पर ले जा रही थी। इसी बीच वह हिरासत से भागते हुए नगांव के ही धींग में तालाब में कूद गया। पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से इस बात की जानकारी दी है।

पुलिस ने उसकी तलाशी के लिए तालाब में गोताखाेर भेजे, करीब दो घंटे बाद उसका शव बरामद किया गया। तफ्फजुल पर 14 साल की लड़की से रेप का आरोप था। पुलिस के मुताबिक गुरुवार शाम पीड़ित धींग में ट्यूशन से लौट रही थी। तीनों आरोपी मोटरसाइकिल पर आए और उसे पकड़ लिया। इस केस में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और दूसरे को हिरासत में लिया, जबकि तीसरे की तलाश जारी है।

आरोपी की मौत पर नागांव एसपी स्वप्ननील डेका ने कहा, ‘उससे पूछताछ करने और अपराध स्थल पर ले जाने के बाद, उसने हमारी हिरासत से भागने का प्रयास किया। भागने की कोशिश करते समय, वह एक तालाब में गिर गया। हमने इलाके की घेराबंदी की और तुरंत एसडीआरएफ को बुलाया। तलाशी के बाद, हमने उसका शव बरामद किया। भागने की कोशिश के दौरान हमारा एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया। हम अभी भी दो आरोपियों की तलाश कर रहे हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे।’

ट्यूशन से लौट रही थी नाबालिग

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना धींग इलाके में उस समय हुई, जब नाबालिग गुरुवार शाम को ट्यूशन से घर लौट रही थी। उसी दौरान रास्ते में तीन लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। नाबालिग बेहोशी की हालत में सड़क के किनारे मिली। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सड़कों पर उतर आए लोग

इस बीच, समाज के विभिन्न वर्गों के लोग दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार की सुबह सड़कों पर उतर आए। इस घटना को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। स्टूडेंट यूनियन ने बंद का आह्वान कर दिया। इसके बाद दुकानदारों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों के शटर गिरा दिए और सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने और महिलाओं एवं लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग की थी।

असम मुख्यमंत्री का पोस्ट

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने कहा, ‘धींग में एक नाबालिग के साथ हुई भयावह घटना मानवता के खिलाफ अपराध है और इसने हम सबकी अंतरात्मा को झकझोर दिया है।’

बता दें, असम के नागांव जिले में एक 14 वर्षीय लड़की के साथ तीन लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया, जिसके बाद लोगों ने सड़कों पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात करीब 8 बजे ढिंग इलाके में लड़की ट्यूशन से साइकिल से घर लौट रही थी, तभी तीन लोगों ने उसके साथ कथित तौर पर मारपीट की और बलात्कार किया।