देश के विभिन्न हिस्सों से आ रही भीड़ हिंसा (मॉब लिंचिंग) की खबरें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। अब एक ताजा मामले में लोगों की भीड़ ने एक डॉक्टर को पीट-पीटकर मार डाला। घटना असम के जोरहाट जिले के टियोक टी गार्डन की है। जहां टी गार्डन में काम करने वाले लोगों ने वहीं के अस्पताल के एक डॉक्टर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। दरअसल उनके एक साथी की टी गार्डन के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसी बात से गुस्साए लोगों ने 73 वर्षीय डॉक्टर देबेन दत्ता की पिटाई कर दी। घटना के बाद डॉक्टर को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर देबेन दत्ता की मौत हो गई।
पुलिसकर्मियों के अनुसार, यह घटना शाम 4 बजे के करीब घटी। न्यूज एजेंटी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, जोरहाट की डिप्टी कमिश्नर रोशनी अपारनजी कोराती के अनुसार, टी गार्डन डॉक्टर, 73 वर्षीय डॉ. देबेन दत्ता की पिटाई से मौत हो गई। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। वहीं अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर सुबन ग्वाला को रिपोर्ट 7 दिनों में दाखिल करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
असम वैली कंसल्टेटिव कमेटी ऑफ प्लांटेशन एसोसिएशन (CCPA) ने भी इस घटना की आलोचना की है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सख्त सजा देने की मांग की। बता दें कि मॉब लिंचिंग की यह घटना पहली नहीं है और बीते दिनों देश के अलग-अलग हिस्सों से अफवाह के चलते कई लोगों की मॉब लिंचिंग की घटनाएं हुई हैं।