प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार (28 अप्रैल, 2022) को असम दौरे पर होंगे। असम सरकार (Assam Government) ने इस दिन अवकाश का ऐलान किया है। पीएम मोदी यहां दो जिलों डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) और कार्बी आंगलोंग (Karbi Anglong) का दौरा करेंगे। राज्य की हिमंत सरकार ने पीएम मोदी के दोनों जिलों के दौरे को लेकर डिब्रूगढ़ और कार्बी आंगलोंग के अधिकार क्षेत्र में 28 अप्रैल को लोकल छुट्टी घोषित की है।
असम दौरे के दौरान प्रधानमंत्री देश की जनता को छह कैंसर अस्पताल समर्पित करेंगे और सात कैंसर अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा, वे यहां एक विकास रैली को भी संबोधित करेंगे।
लोकल छुट्टी के संबंध में राज्य सरकार की तरफ से एक नोटिस जारी कर घोषणा की गई है कि डिब्रूगढ़ और कार्बी आंगलोंग जिले के सभी सरकारी कार्यालय और शिक्षण संस्थान गुरुवार को बंद रहेंगे। पीएम अपने दौरे के दौरान कार्बी आंगलोंग जिले में ‘शांति, सद्भाव और विकास’ रैली को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही शिक्षा क्षेत्र में 500 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, पीएम डिब्रूगढ़ जिले के असम मेडिक कॉलेज का भी दौरा करेंगे। इसके अलावा, वे तैयार किए गए डिब्रूगढ़ कैंसर अस्पताल समेत छह कैंसर अस्पतलों को देश को समर्पित करेंगे। साथ ही सात नए कैंसर अस्पतालों की भी आधारशिला रखी जाएगी।
अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री 2,950 से ज्यादा अमृत सरोवर परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे। इन सरोवरों को 1,150 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। पीएम कार्यालय के बयान में बताया गया है कि असम सरकार और टाटा ट्रस्ट्स के संयुक्त उपक्रम असम कैंसर केयर फाउंडेशन द्वारा राज्य में कुल 17 कैंसर अस्पतालों का निर्माण किया जा रहा है। पहले चरण में ऐसे 10 अस्पतालों का निर्माण किया जाना है, जिनमें से अब तक सात अस्पताल तैयार किए जा चुके हैं और तीन पर फिलहाल काम चल रहा है। वहीं, दूसरे चरण में सात कैंसर अस्पताल बनने हैं।