असम में CAA को लेकर बढ़ते विरोध के बीच सरकार ने राज्य में खाली जगहों को भरने के लिए नौकरियों का ऐलान किया है। सरकार ने यह जानकारी एक आधिकारिक बयान के जरिए दी है। बता दें कि असम सरकार ने सोमवार (16 दिसंबर) को घोषणा की कि वह छह महीने के भीतर राज्य भर में 55,000 खाली पदों को भरेगी। बता दें कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर 11 दिसम्बर से गुवाहाटी में लगा कर्फ्यू मंगलवार (17 दिसंबर) को हटा लिया गया है। इस पर अधिकारियों ने बताया कि शहर में दुकानें और बाजार खुले हैं। बस, कार और दोपहिया गाड़ियां भी सड़कों पर नजर आ रही हैं।

सीएम सोनोवाल ने किया नौकरियों का ऐलानः मामले में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत कदम उठाने को कहा है। इसके साथ अगले छह महीने के भीतर नियुक्ति की प्रक्रिया को पूरी करने की बात कही है। सीएम द्वारा बयान में कहा गया, ‘असम सरकार जल्द ही विभिन्न श्रेणियों के 55,000 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करेगी, जिसमें शिक्षक भी शामिल हैं, जो (ये पद) राज्य के विभिन्न विभागों में खाली पड़े हैं।’

Hindi News Today, 17 December 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सरकार ने लिया कर्फ्यू हटाने का फैसलाः कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा सोमवार को बुलाई गई एक बैठक में गुवाहाटी से कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया गया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘गुवाहाटी में कल (मंगलवार को) सुबह छह बजे से पूरी तरह कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया गया है।’ बयान में हालांकि मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल करने के बारे में कोई जिक्र नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि डिब्रूगढ़ में मंगलवार को सुबह छह बजे से 14 घंटे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी।

विरोध-प्रदर्शन में हुई हिंसाः असम में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन के हिंसक रूप लेने के बाद प्रदर्शनकारियों ने तीन रेलवे स्टेशन, एक पोस्ट ऑफिस, एक बैंक, एक बस र्टिमनस, कई दुकानें, वाहनों और कई अन्य सार्वजनिक सम्पत्तियों को आग लगा दी थी और उनमें तोड़-फोड़ की गई थी। बता दें कि प्रदर्शनों में बुधवार तक पांच लोग अपनी जान गंवा चुके थे।