दुनिया के कई देशों में Corona virus का आतंक छाया हुआ है, जिससे अभी तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। चीन जैसा ताकतवर देश भी अभी तक कोरोना वायरस का इलाज नहीं ढूंढ पाया है। ऐसे में भाजपा की एक विधायक ने कोरोना वायरस को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसे लेकर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। असम में भाजपा विधायक सुमन हरिप्रिया ने सोमवार को विधानसभा में दावा किया कि ‘गोमूत्र और गोबर से कोरोना वायरस का इलाज हो सकता है।’

भाजपा विधायक ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि गाय का गोबर काफी फायदेमंद है। जैसे गोमूत्र के छिड़काव से कोई जगह शुद्ध हो जाती है…मुझे लगता है कि इसी तरह गोमूत्र और गाय के गोबर से कोरोना वायरस भी ठीक हो सकता है। असम विधानसभा में गायों की बांग्लादेश होने वाली तस्करी के मुद्दे पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक ने ये बातें कहीं।

गायों की तस्करी पर नाराजगी जाहिर करते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि “भारत से स्मगल होने वाली गायों से बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। बांग्लादेश दुनिया में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बीफ निर्यातक देश है। ये सभी गाय हमारी गाय हैं।  पहले की कांग्रेस सरकार ने गायों की तस्करी रोकने के लिए कुछ नहीं किया। अब अधिकतर तस्करी नदी के रास्ते से होती है।”

चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का आतंक अब दुनिया के कई देशों में पहुंच चुका है। चीन के बाद जापान, दक्षिण कोरिया में भी कोरोना वायरस के मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। अब भारत में भी कोरोना वायरस ने अपनी दस्तक दे दी है। भारत में कोरोना वायरस के दो मामले सामने आए हैं। इनमें से एक दिल्ली में और दूसरा तेलंगाना में पॉजिटिव पाया गया है।