प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के तिनसुकिया में चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी लड़ाई राज्य के सीएम तरुण गोगोई से नहीं, बल्कि यहां की गरीबी से है। असम के सीएम पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता हैं, जो कि कुछ सालों बाद 90 साल के हो जाएंगे वे कहते हैं कि मेरी लड़ाई मोदी से है। लेकिन मैं मुख्यमंत्री महोदय से कहना चाहूंगा कि आपकी उम्र इतने बुजुर्ग हैं, मैं तो आपसे छोटा हूं। मैं आपको नमन करता हूं। आपसे लड़ाई नहीं लड़नी। हमारे संस्कार हैं कि छोटे बड़ों से नहीं लड़ते और बड़े छोटों को आशीर्वाद देते हैं। इसिलए मेरी बड़ों से कोई लड़ाई नहीं है। मेरी लड़ाई गोगोई से नहीं गरीबी से लड़ाई है। मुझे बुराईयों के खिलाफ, भ्रष्टाचार के खिलाफ, असम की बर्बादी के खिलाफ लड़ना है, मुझे किसी से व्यक्तिगत लड़ाई नहीं लड़ना। मैं बुजुर्गों को प्रणाम करता हूं, असम की भलाई के लिए मैं उनका आशीर्वाद चाहता हूं।
My fight is not against CM Tarun Gogoi ji, my fight is against poverty and corruption: PM Modi in Tinsukia, Assam
— ANI (@ANI_news) March 26, 2016
साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव से मेरा बहुत घाटा होने वाला है, दिल्ली का नुकसान होने वाला। व्यक्तिगत रूप से मेरा भी नुकसान होने वाला है, क्योंकि मेरी सरकार में जो उत्तम मंत्री उनमें से उत्तम मंत्री हैं सर्बानंद। अब असम में लहर चल रही है कि असम में एक ही आनंद, सर्बानंद। चुनाव के बाद असम को एक नौजवान मुख्यमंत्री मिलने वाला है, यह आपका हुजूम दिखा रहा है। वो दिन दूर नहीं जब हिंदुस्तान का बच्चा पढ़ाई शुरू करेगा तो ‘ए फॉर असम’ पढ़ेगा।
PM Modi says Assam election a personal loss for me because I’ve to send one of the most capable ministers Sarbanand Sonowal for campaigning
— ANI (@ANI_news) March 26, 2016
इसके साथ ही पीएम मोदी ने जब देश आजाद हुआ था तब हिंदुस्तान के पांच सबसे ज्यादा समर्द्ध राज्यों में से एक असम था, लेकिन अब 60 साल बाद सबसे गरीब राज्यों में से एक हो गया। असम को किसने गरीब बनाया, असम की इस दुर्दशा के लिए जिम्मेदार कौन है? आपने 60 साल तक कांग्रेस से अच्छा करने की अपेक्षा की। लेकिन अब मुझे आप पांच साल का मौका दीजिए। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी और साथी दल असम को सभी मुसिबतों से बाहर निकाल लाएंगे। मेरे तीन एजेंडा हैं, विकास, तेज गति से विकास और चारों तरफ विकास।
Mere teen agenda hain-Vikas, Tez gati se vikaas and Chaaro taraf vikaas-PM Modi in Tinsukia,Assam pic.twitter.com/2eKfW18Ona
— ANI (@ANI_news) March 26, 2016