असम में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही भाजपा को गुरुवार को बड़ा झटका लगा। उसके हाथ से नॉर्थ कछार हिल्स ऑटोनॉमस काउंसिल (KHAC) की कमान निकल गई। इसके चीफ इग्जेक्युटिव मेंबर निरंजन होजाई ने पद से इस्तीफा दे दिया और काउंसिल की कमान कांग्रेस के हाथ में जाने का रास्ता साफ कर दिया। निरंजन होजाई का इस्तीफा राज्य में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैली के एक दिन बाद आया। शाह ने दावा किया था कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जड़ें उखाड़ देगी।
होजाई उग्रवादी रह चुके हैं। उन्होंने पिछले साल भाजपा ज्वॉयन की थी। इससे पहले वह निर्दलीय के तौर पर काउंसिल के लिए चुने गए थे। काउंसिल में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाने वाला था। इसके कुछ घंटा पहले ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया। इससे पहले अमित शाह ने पार्टी नेताओं को निर्देश दिया था कि हिंदू मतों को एकजुट रखा जाए। साथ ही छोटे छोटे दलों व संगठनों को भी साथ लाया जाए।