भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) ने देश में 47 स्थानों पर खुदाई के लिए मंजूरी दे दी है। एएसआई जिन स्थानों पर खुदाई करेगा उनमें दिल्ली का पुराना किला (Purana Qila) से लेकर अयोध्या (Ayodhya) तक शामिल है। एएसआई (ASI) ने ट्वीट पर इसकी जानकारी दी है। इन स्थानों में 31 स्थल खुद एएसआई के हैं वहीं 16 राज्य सरकारों के हैं।

किन स्थानों की होगी खुदाई

एएसआई ने जिन स्थानों पर खुदाई की इजाजत दी है उनमें ओल्ड गोवा में सेंट ऑगस्टाइन चर्च और गुजरात में कच्छ की खाड़ी, दिल्ली में पुराना किला, हरियाणा में राखीगढ़ी, अयोध्या और महाराष्ट्र में बीबी का मकबरा शामिल हैं। अयोध्या में गोमती नदी के किनारे खुदाई की जाएगी। वहीं श्रीनगर में हरवान और आसपास के इलाके और ज़बरवान हिल्स के आस-पास भी खुदाई के लिए एएसआई ने मंजूरी दे दी है।

एएसआई ने साइटों की सूची साझा की जिसमें असम में प्रतिमा गढ़ और आसपास के क्षेत्र और तमिलनाडु में वेम्बाकोट्टई शामिल है।

माना जाता है कि हरवन के प्राचीन मठ ने बौद्ध धर्म के इतिहास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यहीं पर कुषाण सम्राट कनिष्क प्रथम के आदेश पर बौद्ध धर्म के महायान स्कूल की चौथी बौद्ध परिषद पहली या दूसरी शताब्दी में आयोजित की गई थी।