Sachin Pilot vs Ashok Gehlot: राजस्थान कांग्रेस में इस समय बवाल मचा हुआ। राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने एकबार फिर से अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सचिन पायलट जयपुर में अनशन पर बैठ गए हैं। वह वसुंधरा राजे के शासन काल के दौरान हुए कथित भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करने पर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। इस बीच राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर अपने इरादे भी जाहिर कर दिए हैं।
अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने राजस्थान वासियों के नाम अपना एक वीडियो ट्वीट कर कहा कि उनका उद्देश्य साल 2030 तक प्रदेश को देश का नंबर 1 राज्य बनाना है। इसके बाद उन्होंने अपनी सरकार की योजनाओं की बातें कीं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य के लोगों के लिए 25 लाख रुपये की बीमा योजना बनाई है। ऐसा किसी अन्य राज्य नहीं है।
उन्होंने कहा कि सिर्फ राजस्थान में 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा किया जा रहा है। हमने महंगाई से राहत के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं। हम गरीब लोगों के लिए सिलेंडर भरवाने का दाम सिर्फ 500 रुपये करने जा रही है। हमने तय किया है कि राजस्थान में किसी भी व्यक्ति को इलाज के लिए जेब खाली नहीं करनी होगी।
अशोक गहलोत ने कहा कि 24 अप्रैल से पूरे राजस्थान के कोने-कोने में हजारों महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से कहा कि इन कैंपों में आकर योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करवाना न भूलें। उन्होंने कहा कि ये कैंप तब तक चलेंगे जब तक हर किसी का रजिस्ट्रेशन नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं में मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, बिजली कृषि उपभोक्ता योजना, अन्नपूर्णा पैकेट योजना, 100 के बजाय 125 दिन का रोजगार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, चिरंजीवी योजना स्वास्थ्य बीमा योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, कमाधेनु पशु बीमा योजना शामिल हैं।