Demonetisation Judgment : बीजेपी ने सोमवार को नोटबंदी को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी जीत बताया है। वहीं एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा को ‘नोटबंदी दिवस’ मनाने की चुनौती दी है। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि नोटबंदी के कारण 2019-20 में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 2016-17 के 8.3 प्रतिशत से घटकर 4 प्रतिशत रह गई। भाजपा को फिर भी लगता है तो मैं चुनौती देता हूं कि भाजपा ‘नोटबंदी दिवस’ मना कर दिखाए।

“नोटबंदी के दौरान छिन गया 50 लाख लोगों का रोजगार”

नोटबंदी पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जानते हैं कि महिलाएं, दिहाड़ी मजदूर, कारीगर, ड्राइवर, बिजली मिस्त्री और राजमिस्त्री नोटबंदी के कारण प्रभावित हुए थे। हालात कितने खराब थे लेकिन भाजपा को यह अपनी जीत लगती है वह ‘नोटबंदी दिवस’ क्यों नहीं मनाती?’

एक रिपोर्ट के हवाले से ओवैसी ने कहा कि नोटबंदी की वजह से 50 लाख लोगों का रोजगार छिन गया। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि नोटबंदी के बाद लोगों ने कर्ज लिया। गरीब और ज्यादा गरीब हो गया है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने 4:1 के फैसले में नवंबर 2016 में 500 और 1000 के नोटों को अमान्य करने के सरकार के फैसले को बरकरार रखते हुए कहा कि निर्णय लेने की प्रक्रिया गलत नहीं थी।

न्यायमूर्ति एस ए नज़ीर की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संवैधानिक पीठ ने कहा कि इस तरह की नीति के मामलों में संयम बरतना होगा और अदालत अपने फैसले की न्यायिक समीक्षा द्वारा कार्यपालिका के ज्ञान की जगह नहीं ले सकती है। न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना अन्य न्यायाधीशों के साथ इस सवाल पर मतभेद किया कि क्या निर्णय लेने से पहले सभी प्रक्रियाओं का विधिवत पालन किया गया था।

भाजपा- कांग्रेस भी आमने सामने

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद तमाम राजनीतिक दल अपनी प्रीतिक्रिया दे रहे हैं। सत्तारूढ़ भाजपा ने अदालत फैसला इस बात का प्रमाण है कि सरकार की नीति में कोई खराबी नहीं थी। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा। सुप्रीम कोर्ट ने बहुमत के फैसले से ऐतिहासिक नोटबंदी को चुनौती देने वाली सभी 58 रिट याचिकाओं को खारिज कर दिया है। यह भाजपा सरकार की जीत है। जो लोग नोटबन्दी का विरोध करते थे उन्हें अब इस्तीफा दे देना चाहिए। जबकि कांग्रेस ने कहा कि नोटबंदी एक बर्बादी वाला फैसला था जिससे आर्थिक प्रगति थम गई और लाखों नौकरियां चली गई हैं।