Ayodhya Verdict को लेकर लगातार बयानबाजी के चलते हैदराबाद सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी निशाने पर हैं। साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) के बाद अब शिया वक्फ बोर्ड चीफ वसीम रिजवी ने भी हमला बोला है। उन्होंने ओवैसी की तुलना इस्लामिक आतंकी संगठन ISIS के नेता अबु बक्र अल बगदादी (Baghdadi) से कर डाली। रिजवी ने आरोप लगाया कि ओवैसी अपने भड़काऊ भाषणों और बयानों से मुस्लिम समुदाय के लोगों को भड़का रहे हैं।
‘एक हथियारों से आतंक फैलाता है दूसरा जुबान से’: एएनआई के मुताबिक शिया वक्फ बोर्ड प्रमुख ने कहा, ‘ओवैसी और बगदादी में कोई अंतर नहीं है। बगदादी सेना और हथियारों से आतंक फैलाता है, ओवैसी अपने बयानों से। वो मुस्लिमों को आतंक और रक्तपात की तरफ धकेल रहे हैं। ओवैसी और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। ये दोनों रुढ़िवादी मानसिकता को बढ़ावा दे रहे हैं।’
Hindi News Today, 17 November 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ओवैसी के बयान लगातार जारीः गौरतलब है कि 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए अयोध्या की विवादित जमीन रामलला विराजमान को सौंपते हुए सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और निर्मोही अखाड़ा का पक्ष खारिज कर दिया था। इसके साथ ही मुस्लिम पक्ष को मस्जिद निर्माण के लिए अयोध्या में ही पांच एकड़ जमीन देने का भी आदेश दिया गया था। ओवैसी ने इस फैसले पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा था, ‘मुस्लिम गरीब हैं, पिछड़े हैं लेकिन इतने भी नहीं कि अल्लाह की मस्जिद बनाने के लिए जमीन न जुटा सके। हमें खैरात नहीं चाहिए।’
‘सुप्रीम कोर्ट अपरिहार्य नहीं है’: ओवैसी के बयान लगातार जारी है। उन्होंने यह भी कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट के फैसले से हम खुश नहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट सर्वोच्च है लेकिन अपरिहार्य नहीं है। मुझे मेरी मस्जिद वापस चाहिए। क्या बाबरी मस्जिद होती तब भी सुप्रीम कोर्ट यही फैसला लेता। हम अपने कानूनी हक के लिए लड़ रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी विध्वंस को गलत माना है तो फिर उसके दोषियों को सजा कब मिलेगी? 27 साल हो चुके।’