पश्चिम बंगाल में कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक नया राजनीतिक गठबंधन वजूद में आ सकता है। हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की पश्चिम बंगाल इकाई टीएमसी के बागी विधायक हुमायूं कबीर के साथ गठबंधन करना चाहती है।

हुमायूं कबीर पिछले दिनों मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की तर्ज पर एक मस्जिद की नींव रखकर मीडिया में जबरदस्त सुर्खियां बटोर चुके हैं। हुमायूं कबीर ने यह भी कहा था कि वह पश्चिम बंगाल के असदुद्दीन ओवैसी हैं।

पश्चिम बंगाल एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष इमरान सोलंकी ने कहा है कि हुमायूं कबीर के साथ बातचीत चल रही है। सोलंकी ने कहा कि उन्होंने कबीर से पहले ही बात कर ली है और दोनों पक्ष अगले साल के विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों पर तालमेल की संभावनाएं तलाश रहे हैं।

‘बाबरी जैसी मस्जिद के लिए एक मुस्लिम व्यापारी ने 80 करोड़ रुपये देने को कहा’

हुमायूं कबीर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘राष्ट्रीय स्तर पर असदुद्दीन ओवैसी की मजबूत पकड़ के कारण हुमायूं कबीर एआईएमआईएम के साथ गठबंधन करने के इच्छुक हैं। हमारी भी कुछ चुनिंदा सीट पर गठबंधन की संभावना तलाशने में रुचि है।’’ उन्होंने कहा कि इस बारे में अंतिम फैसला ओवैसी ही लेंगे।

एआईएमआईएम प्रवक्ता ने किया था इनकार

इससे पहले एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद असीम वकार ने हुमायूं कबीर के साथ किसी भी राजनीतिक गठजोड़ की संभावना से इनकार किया था लेकिन अब इमरान सोलंकी के इस ताजा बयान से हलचल तेज हो गयी है। इस बारे में पूछे जाने पर सोलंकी ने कहा, ‘‘हां, हम जानते हैं कि वकार ने क्या कहा था लेकिन फिलहाल यह पार्टी का आधिकारिक रुख नहीं है।’’

ओवैसी की पार्टी AIMIM के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

टीएमसी को हो सकता है नुकसान

एआईएमआईएम की पश्चिम बंगाल इकाई का रुख यह दर्शाता है कि जमीनी स्तर पर चुनावी समीकरण अलग तरह से सामने आ रहे हैं खासकर मुर्शिदाबाद और मालदा के अल्पसंख्यक बहुल जिलों में, जहां कबीर और एआईएमआईएम दोनों का मानना ​​है कि वे टीएमसी के आधार में सेंध लगा सकते हैं।

इमरान सोलंकी ने एनडीटीवी से कहा है कि हालांकि अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि किन सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा। सोलंकी ने कहा है कि एआईएमआईएम का मालदा, मुर्शिदाबाद, बीरभूम, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर और दक्षिण बंगाल के कुछ अन्य इलाकों में मजबूत आधार है। उन्होंने कहा कि ओवैसी मालदा-मुर्शिदाबाद में भी डेरा डालेंगे।

बंगाल के मुसलमान ममता बनर्जी से नाराज- सोलंकी

सोलंकी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अल्पसंख्यकों की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया और कहा कि इसका खामियाजा उन्हें चुनावों में भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी ने अल्पसंख्यकों की अनदेखी की है। बंगाल के मुसलमान ममता बनर्जी से नाराज हैं।”

हुमायूं कबीर ने रख दी बाबरी मस्जिद की नींव, बीजेपी बोली- आग से खेल रहीं सीएम ममता बनर्जी