आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की कई स्तरीय सेनाएं अपना-अपना मोर्चा संभालने लगी हैं। इस क्रम में बीजेपी की साइबर आर्मी सबसे आगे है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2014 की तर्ज पर इस बार भी भारी संख्या में प्रोफेशनल्स बतौर वॉलंटियर्स बीजेपी की सोशल मीडिया सेल का हिस्सा बन रहे हैं। इन वॉलंटियर्स में ऐसे लोगों की संख्या काफी बड़ी है जो बीजेपी के सदस्य नहीं हैं। चुनाव को देखते हुए यह दस्ता अपने-अपने कामों से या तो छुट्टी ले रहा है या फिर अपने व्यावसायिक काम के बाद बीजेपी के लिए सोशल मीडिया पर मोर्चा संभाल रहा है।

2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इन अपने प्रचार के लिए सोशल मीडिया का बड़े स्तर पर इस्तेमाल किया था। उस दौरान भी प्रोफेशनल्स ने काफी मदद की थी। इकोनॉमिक्स टाइम्स के मुताबिक बीजेपी इस बार अपनी सोशल मीडिया टीम में प्रोफेशनल्स को पहले से ज्यादा संख्या में जोड़ने का काम कर रही है। इकोनॉमिक्स टाइम्स ने 2014 लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया कैंपेन से जुड़े एक नेता के हवाले से बताया है कि उस दौरान सोशल मीडिया ने 160 सीटों को प्रभावित करने का काम किया था। जबकि, इस बार कैंपेन और भी ज्यादा व्यापक होने वाला है। क्योंकि, 2014 में जहां 77 करोड़ मोबाइल कनेक्शन थे वहीं आज की तारीख में इनकी संख्या 102 करोड़ पहुंच गई है। जबकि, इंटरनेट कनेक्शन भी पांच सालों में 15 करोड़ से बढ़कर 56 करोड़ हो गए हैं। बीजेपी को 2019 लोकसभा चुनाव में 400 लोकसभा सीटों पर सोशल मीडिया का प्रभाव होने का अनुमान है।

जनवरी, 2018 में बीजेपी की सोशल मीडिया टीम ने #5YearChallenge नाम से एक कैंपेन शुरू किया। इस कैंपने के तहत लोगों को फेसबुक, ट्वीटर और वॉट्सऐप पर मोदी सरकार में हुए कार्यों का उल्लेख किया गया। बीते दो माह के भीतर हैशटैग के जरिए कई कैंपेन शुरू हुए हैं। जिनमें मोदी फॉर पीएम, मोदी वंस मोर, मोदी फॉर मीडिल क्लास, माई फर्स्ट् वोट फॉर मोदी, आई सपॉर्ट नमो शामिल हैं। गौर करने वाली बात यह है कि ये हैशटैग कैंपेन वॉलंटर्स ग्रुप द्वारा चलाए जा रहे हैं।

इकोनॉमिक्स टाइम्स के मुताबिक ‘मोदी फॉर पीएम’ नाम से कैंपेन चलाने वाले वॉलंटियर अभिषेक गुप्ता कई स्तर पर वॉट्सऐप ग्रुप चलाते हैं। गुप्ता का कहना है कि वह तमाम ग्रुप्स खुद ही हैंडल करते हैं और कांग्रेस की नकारात्मक कैंपेन को उजागर करने का काम करते हैं। मैसेज लिखने से लेकर मुद्दों को तय करना उनका काम होता है। कुछ ही दिनों पहले कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बीमार होने पर तल्ख टिप्पणी की थी, जिसके खिलाफ गुप्ता ने ही वॉट्स पर मुहिम छेड़ी थी। इसके अलावा विकास पांडे फेसबुक पेज के जरिए ‘आई सपॉर्ट नरेंद्र मोदी’ ग्रुप चलाते हैं। उनका दावा है कि उनके ग्रुप के साथ 1,6 करोड़ फॉलोवर्स जुड़े हैं। ऐस ही तमाम ग्रुप किसी ना किसी वॉलंटियर्स द्वारा हैंडल किए जा रहे हैं।