दिल्ली में कोरोनावायरस के रोजाना बढ़ते केसों के बीच अब स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि राजधानी में अब बिना रजिस्ट्रेशन के ही वैक्सीन लगा दी जाएंगी। जैन ने कहा कि कई लोग तकनीक से परिचित नहीं हैं, ऐसे में उन्हें रजिस्ट्रेशन कराने में दिक्कत आ रही थी। अगर वे रजिस्टर हो भी जाते हैं तो कहीं व्यस्त होने की वजह से टीकाकरण केंद्रों तक नहीं पहुंच पाते। इसलिए दिल्ली सराकर ने फैसला किया है कि दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक लोग बिना रजिस्ट्रेशन के वैक्सीन लगवा सकेंगे।
दिल्ली में मरीजों के लिए पर्याप्त बेड्स मौजूद: जैन ने कोरोना से बिगड़ती स्थिति पर कहा, “पहले राजधानी में कम केस थे, पर अब टेस्टिंग बढ़ी है। हम राष्ट्रीय औसत से पांच फीसदी ज्यादा टेस्ट कर रहे हैं। हम लगातार कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और आइसोलेशन में भेजने का काम भी कर रहे हैं।” जैन ने कहा कि दिल्ली में अभी मरीजों के लिए पर्याप्त बेड्स हैं। करीब 80 फीसदी बेड्स खाली हैं। हम पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं और जरूरत पड़ने पर बेड्स की संख्या बढ़ा दी जाएगी।
कोरोना के साथ जीना सीखें लोग: इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को कोरोनावायरस के साथ जीने की आदत डालने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि अब राजधानी में दोबारा लॉकडाउन लगाना समस्या का हल नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें वायरस के साथ जीना होगा। पहले लॉकडाउन लगाने तर्क था, क्योंकि कोई नहीं जानता था कि ये कैसे फैलेगा। हमें कहा गया कि 21 दिन तक सभी गतिविधियां बंद करने से इसका फैलना रुक जाएगा, इसलिए लॉकडाउन चला, लेकिन इसके बावजूद वायरस नहीं खत्म हुआ। इसलिए लॉकडाउन हल नहीं है।
राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस: जैन ने कहा कि कोरोना अचानक से खत्म नहीं होगा। इसलिए हमें वैक्सीन लगवाकर सुरक्षा बरतनी होगी। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने के साथ उचित दूरी बनाए रखने की भी अपील की। बता दें कि दिल्ली में पिछले एक दिन में कोरोना के 1534 संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इससे पहले दिन दिल्ली में 1515 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए थे। इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कोरोना के 6,54,276 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।

